तेज रफ्तार का कहर: नोएडा में अनजान वाहन ने वैन को मारी टक्कर, 5 की मौके पर मौत, 3 की हालत गंभीर

अरुण त्यागी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News:  यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां अज्ञात वाहन की टक्कर से वेन में बैठे 5 लोगों की मौत हो गई है. वेन में 8 लोग सवार थे, जिनमें से 5 लोगों की मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, ये सभी दिल्ली से झारखंड जा रहे थे. इस हादसे में 3 लोग गंभीर घायल है, जिनका इलाज करवाया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

क्या है पूरा मामला

आपको बता दे कि यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट से लगभग 25 किलोमीटर दूर रबूपुरा थाना क्षेत्र में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां  देर रात एक बजे इको वैन में किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई.

हादसे के समय गाड़ी में 8 लोग सवाल थे. 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए कैलाश अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस ने क्या बताया?

इस पूरे मामले पर ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, “ रात लगभग 1 बजे नोएडा से जेवर की तरफ यमुना एक्सप्रेसवे पर जीरो पॉइंट से 25 किलोमीटर के समीप अज्ञात वाहन ने वैन को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर के कारण इको वैन गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें आठ लोग सवार थे. पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे घायल हो गए हैं.”

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT