मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा ने शादी के अगले ही दिन पत्नी से की मारपीट? FIR से ये सब पता चला
मशहूर यूट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा इन दिनों लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. पहले विवेक बिंद्रा का दूसरे मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी के साथ सोशल मीडिया पर झगड़ा सामने आया.
ADVERTISEMENT
Vivek Bindra News: मशहूर यूट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा इन दिनों लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. पहले विवेक बिंद्रा का दूसरे मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी के साथ सोशल मीडिया पर झगड़ा सामने आया. अब विवेक बिंद्रा बार फिर विवाद में आ गए हैं. बता दें कि विवेक बिंद्रा के खिलाफ उनके साले वैभव क्वात्रा ने नोएडा के सेक्टर 126 थाने में शिकायत दी है. बिंद्रा पर उनकी पत्नी से मारपीट का आरोप है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, 6 दिसंबर को विवेक बिंद्रा की शादी गाजियाबाद की रहने वाली यानिका से हुई थी. दिल्ली के ललित होटल में दोनों परिवारों ने खूब धूमधाम से आयोजन किया. इसके बाद यनिका पति विवेक बिंद्रा के साथ उनके सेक्टर 94 स्थित सुपरनोवा बिल्डिंग में उनके फ्लैट पर रहने आ गईं.
विवेक की पत्नी के भाई वैभव द्वारा दर्ज कराई गई FIR के मुताबिक, शादी के अगले दिन 7 दिसंबर की सुबह विवेक बिंद्रा की अपनी मां से बहस हो रही थी. इस दौरान उनकी बहन ने बीच-बचाव किया, तो विवेक बिंद्रा ने मारपीट की. शिकायत में कहा गया है कि इस मारपीट से यानिका को काफी चोटें आई हैं. उन्हें कान से सुनाई नहीं दे रहा है. सिर पर भी घाव है, जिसका इलाज चल रहा है.
विवेद बिंद्रा की पत्नी के भाई ने अपने जीजा विवेक बिंद्रा के खिलाफ थाना सेक्टर 126 मे मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़ित परिवार द्वारा विवेक की चोटिल पत्नी की अस्पताल से कुछ तस्वीरें और पति-पत्नी के बीच कहासुनी का वीडियो भी पुलिस को मुहैया करवाया गया है. यूपी तक ने जब नोएडा पुलिस के अधिकारियों से इस मामले में बातचीत की तो उन्होंने ऑफ कैमरा बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी पहलू आयेंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
कौन हैं विवेक बिंद्रा?
विवेक बिंद्रा बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड के CEO और फाउंडर हैं. वो लोगों को मार्केटिंग और बिजनेस के गुर सिखाते हैं. पिछले कई दिनों से विवेक बिंद्रा की दूसरे मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी से ज़ुबानी जंग चल रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT