पत्नी के साथ मारपीट के आरोपों में घिरे विवेक बिंद्रा की बढ़ेगी मुश्किलें, क्या होगी गिरफ्तारी?
विवेक बिंद्रा के खिलाफ अपनी पत्नी से मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है. इस मामले में पीड़ित पत्नी की तरफ से विवेक बिंद्रा के खिलाफ केस भी दर्ज करवा दिया गया है. अब इस केस में विवेक बिंद्रा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.
ADVERTISEMENT
Vivek Bindra: फेमस यूट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra) फिलहाल काफी चर्चाओं में बने हुए हैं. पहले मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी से विवाद और फिर एक वीडियो में जाति को लेकर टिप्पणी करने पर वह पहले ही विवादों में बने हुए हैं. दूसरी तरफ अब विवेक बिंद्रा के खिलाफ अपनी पत्नी से मारपीट करने का गंभीर आरोप भी लगा चुका है. इस मामले में पीड़ित पत्नी की तरफ से विवेक बिंद्रा के खिलाफ केस भी दर्ज करवा दिया गया है.
बता दें कि अब इस केस में भी विवेक बिंद्रा की मुश्किले लगातार बढ़ती जा रही हैं. दरअसल विवेक की पत्नी यनिका अब अपने पति के खिलाफ किए गए केस में धारा बढ़ाने की बात कह रही हैं. अपने पति विवेक बिंद्रा के खिलाफ अब पत्नी यनिका खुल कर सामने आ गई हैं. इस केस को लेकर विवेक की पत्नी ने एक बड़े वकील को भी हायल किया है, जो विवेक बिंद्रा के खिलाफ केस कोर्ट में लड़ेगा.
हाल ही में हुई है विवेक बिंद्रा की शादी
दरअसल ये पूरा मामला बीते 14 दिसंबर के दिन सामने आया था. विवेक बिंद्रा की पत्नी यनिका के भाई ने अपनी बहन की तरफ से पुलिस में विवेक बिंद्रा के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. पत्नी की तरफ से शिकायत में कहा गया था कि विवेक ने उनके साथ काफी मारपीट की है, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
शिकायत के मुताबिक, शादी के कुछ ही समय बाद विवेक और विवेक की मां प्रभा बिंद्रा के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई और विवाद हो गया. ये देखते हुए पत्नी यनिका बीच-बचाव करने के लिए आई. मगर इस दौरान विवेक अपनी पत्नी पर भी भड़क गए. आरोप है कि इस दौरान विवेक बिंद्रा ने अपनी पत्नी यनिका के साथ जमकर मारपीट की, जिससे यनिका को गंभीर चोटें आई.
विवेक बिंद्रा के खिलाफ मिले कई सबूत- वकील
इस पूरे मामले पर विवेक बिंद्रा की पत्नी यनिका के वकील वाशु शर्मा ने यूपीतक से खास बातचीत की है. उन्होंने बताया, ‘विवेक के खिलाफ बहुत सारे सबूत मिले हैं. डाटा तैयार कर लिया गया है. विवेक की पत्नी यनिका का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है. जैसे ही उनकी क्लाइंट ठीक हो जाएगी तब विवेक के खिलाफ और धारा बढ़वाने के लिए पुलिस से मिलेंगे. फिलहाल विवेक बिंद्रा की इस केस में गिरफ्तारी होगी या नहीं, ये साफ नहीं है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT