गर्मियों में घूमने का बना रहे हैं प्लान? गोरखपुर की ये पांच जगह हैं बेस्ट

रवि गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बसा हुआ, बाबा गोरखनाथ की तपस्थली गोरखपुर एक ऐतिहासिक शहर है. गोरखपुर से महज सौ किलोमीटर की दूरी पर नेपाल बॉर्डर स्थित है, इसलिए पर्यटन के हिसाब से बड़ी संख्या लोग इस शहर का रुख कर रहे है. इस शहर में आपको मंदिर, झील और ऐतिहासिक जगह देखने को मिल जाती है. गोरखपुर का नाम प्रसिद्ध संत गुरु गोरखनाथ के नाम पर रखा गया है.

करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र गोरखनाथ मंदिर है तो वहीं धर्म का प्रसार करने वाली पुस्तकों को छापने के लिए एक सदी पुराना गीता प्रेसभी मौजूद है. फ़िराक़ गोरखपुरी और आजादी का लौ जलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़ी इस शहर में चौरी चौरा स्मारक भी है. लिहाजा धार्मिक और ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण गोरखपुर शहर पर्यटन के लिहाज से बहुत ही मुफ़ीद है. यदि आप गोरखपुर घूमने जाएं तो इन जगहों का रुख जरुर करें.

1. गोरखनाथ मंदिर

गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मंदिर पर्यटन का सबसे बड़ा केंद्र है. रोज़ाना पूर्वांचल और बिहार समेत बड़ी संख्या में नेपाल के लोग बाबा गोरक्षनाथ का दर्शन करने आते हैं. वहीं मकर संक्रांति के अवसर पर इस ऐतिहासिक मंदिर में एकमहीने तक माघ मेला लगता है और देश-विदेश से लोग खिचड़ी के अवसर पर बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने आते हैं. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर है. मुख्यमंत्री जब भी गोरखपुर प्रवास पर होते हैं तो उनकारात्रि विश्राम और सुबह का जनता दरबार इसी गोरखनाथ मंदिर में होता है. ऐसी मान्यता है कि बाबा गोरखनाथ से सच्चे मन से मांगी हुई मन्नत अवश्य पूरी होती हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

2. गीता प्रेस

लगभग सौ वर्ष पुराना गोरखपुर शहर में स्थित गीता प्रेस गोरखपुर की अमूल्य धरोहर है. गीता प्रेस का मुख्य उद्देश्यकम लागत में धार्मिक पुस्तकों की छपाई कर पाठकों तक पहुँचाना है. यहाँ पर जाने पर आप देख सकेंगे कि कैसे पुरानी औरआधुनिक मशीनों का प्रयोग कर धार्मिक पुस्तकों की छपाई इत्यादि होती है.

3. तारामंडल नक्षत्रशाला

गोरखपुर में स्थापित वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला भी स्थित है, जहां पर आप ग्रह, नक्षत्र और तारों के बारेमें विस्तृत रूप से जानकारी कर सकेंगे. पर्यटकों के लिए यह वैज्ञानिक धरोहर सभी वर्किंग डेज में खुला रहता है. जहां दिन भरअलग-अलग समय पर शो चलता है.

ADVERTISEMENT

4. नौका विहार

गोरखपुर शहर में पिकनिक स्पॉट के रूप में मुख्य रूप से आकार ले चुके नौका विहार पर गोरखपुर शासन औरप्रसाशन संयुक्त रूप से लगा है. नौका विहार मुंबई के मरीन ड्राइव के रूप में विकसित हो चुका है. सुबह की सैर सपाटा हो याशाम का स्नैक्स टाइम बड़ी तादाद में शहर के लोग यहाँ पर गुड फैमिली टाइम व्यतीत करने जाते है. शाम के समय यहाँ पर होने वाले साउंड और लेजर शो यहाँ की छटा को और निखार देते है.

5. चौरी चौरा शहीद स्मारक

चौरी चौरा कांड के नाम से मशहूर इस स्थल को लोग देखने आते है. यहाँ पर एक भव्य स्मारक बनाया गया है. इतिहास के पन्नों को अगर पलटें तो उसमें उद्धृत है कि 4 फरवरी 1922 को भारतीयों ने ब्रिटिश सरकार की एक पुलिस चौकी को आग लगा दी थी, जिससे उसमें छुपे हुए 22 पुलिस कर्मचारी जिन्दा जल के मर गए थे. इस घटना को चौरीचौरा काण्ड के नाम से जाना जाता है.

ADVERTISEMENT

 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT