कानपुर में फिर एक दिन में हुई 17 लोगों की हार्ट अटैक से मौत, अब तक इतनों की गई जान
Kanpur News Hindi: कानपुर में सर्दी के चलते हार्ट अटैक से हो रही मौते चिंता का सबब बनी हुई हैं. बता दें कि सोमवार को…
ADVERTISEMENT
Kanpur News Hindi: कानपुर में सर्दी के चलते हार्ट अटैक से हो रही मौते चिंता का सबब बनी हुई हैं. बता दें कि सोमवार को कानपुर में हार्ट अटैक से 17 मौतें हुईं. वहीं, एक जनवरी से नौ जनवरी तक यहां 131 लोगों की मौत हार्ट अटैक से हो चुकीं हैं. ह्रदय रोग संस्थान में कार्डियोलॉजी के निदेशक प्रोफेसर डॉ. विनय कृष्णा ने बताया कि ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं. पहले कभी इतनी मौतें नहीं देखी गईं. उन्होंने कहा कि पोस्ट कोविड इफेक्ट और ठंड के डेडली कॉम्बिनेशन की वजह से ऐसा हो रहा है. बकौल प्रोफेसर विनय कृष्णा, मौजूदा हालात को देखते हुए संस्थान अलर्ट मोड पर काम कर रहा है. वहीं, यूपी सरकार की मदद की वजह से सभी रोगियों को निशुल्क इलाज मुहैया कराया जा रहा है. उनका कहना है कि ठंड बढ़ रही है एसे में ब्लड प्रेशर के रोगी एहतियात बरतें.
आपको बता दें कि हार्ट अटैक से मौतों का आंकड़ा केवल कानपुर हृदय रोग संस्थान (LPS Heart Disease Center) से ही सामने आ आ रहा है. ग्रामीण इलाकों और अन्य सीएचसी अस्पतालों व सरकारी अस्पतालों के आंकड़े इसमें शामिल नहीं हैं. डॉक्टरों के मुताबिक, सर्दियों में बीपी के मरीजों और बुजुर्ग लोगों को अधिक दिक्कतें हो रही हैं. ऐसे में कानपुर के हृदय रोग संस्थान ने एक कंट्रोल रूम शुरू किया और हेल्पलाइन नंबर जारी कर लोगों को मदद पहुंचाने का रास्ता बनाया है, ताकि लोगों की जान बचाई जा सके.
प्रशासन ने की ये तैयारी
UP Samachar: बढ़ते मौत के आंकड़े को देख सरकार की तरफ से दवाइयों के लिए बजट पास किया गया है. इमरजेंसी में कोई भी पेशंट आएगा तो उसे दवा मुफ्त में मिलेगी. यह दवा निशुल्क सबके लिए सरकार द्वारा प्राप्त कराई जा रही है. इसके साथ ही सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट की संख्या बढ़ाई गई है. जो ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. संजय गांधी अस्पताल से भी छह डॉक्टरों कि ड्यूटी भैया लगाई गई है, जो कंट्रोल रूम में बैठकर चीजों को मॉनिटर करेंगे.
कानपुर: 13,000 फीट ऊपर बर्फ में रहने वाला दुर्लभ हिमालयन गिद्ध कानपुर में मिला, देखें
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT