कानपुर: भारी बारिश के चलते रावण का हुआ हाल-बेहाल, पुतले के 10 में से 5 सिर टूटे
बीते दो वर्ष तक कोरोना की मार और इस बार बारिश की बौछार ने रावण दहन पर संकट खड़ा कर दिया है. उत्तर प्रदेश की…
ADVERTISEMENT
बीते दो वर्ष तक कोरोना की मार और इस बार बारिश की बौछार ने रावण दहन पर संकट खड़ा कर दिया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कानपुर में आज सुबह से बारिश हो रही है. मंगलवार की रात से शुरू हुई बारिश बुधवार सुबह से लगातार जारी है. वहीं कानपुर में रामलीला स्थल पर दहन के लिए खड़े किए रावण के पुतले भीग चुके हैं या फिर तेज हवा में गिर गए हैं.
कानपुर में सबसे प्रतिष्ठित परेड रामलीला का रावण भी तहस-नहस हो गया. उसे सही करने की कोशिश हो रही है. नगर निगम की क्रेन की मदद से रावण के पुतले को फिर से सही करने की कोशिश की जा रही है.
कानपुर में शहर की सबसे बड़ी परेड रामलीला में लगातार हो रही बारिश से रावण का पुतला हुआ तहस-नहस हो गया है. रावण के 5 सिर टूट गए हैं तो वहीं रावण का पूरा श्रृगांर भी बिगड़ गया है. अब आलम यह है कि नगर निगम की क्रेन रावण के पुतले को सही करने के लिए रामलीला ग्राउंड में पहुंच चुकी हैं. लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से पुतला सही नहीं हो रहा है. फिलहाल नगर निगम की टीम पुतले को सही करने की कोशिश में जुटी है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
क्रेन रावण के पुतले को सही करने के लिए आई हैं लेकिन बरसात के चलते अभी उनका काम शुरू नहीं हुआ है. क्रेन के इंजीनियर का कहना है कि पुतला सही करने के लिए हम आए हैं पर बरसात हो रही है. बारिश कुछ रुके तो उसे फिर से सही किया जाए.
बता दें कि बारिश के कारण कानपुर में रामलीला और दशहरा मेला में रावण दहन को लेकर संशय के हालात बन गए हैं. कानपुर के गोविंद नगर पार्क में रावण का पुतला हवा और बारिश में बर्बाद हुआ.
प्रयागराज: कभी IAS की तैयारी कर रहे थे हत्या के 9 आरोपी, अब जेल में शिक्षा का जगा रहे अलख
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT