‘शादी का दबाव बनाने पर दरोगा ने की थी आत्महत्या’, पत्नी की शिकायत पर महिला सिपाही सस्पेंड
कानपुर जिले में विकास दुबे एनकाउंटर में शामिल रहे दरोगा अनूप सिंह के जहर खाने से हुई मौत के मामले में उसकी पत्नी पूनम सिंह…
ADVERTISEMENT
कानपुर जिले में विकास दुबे एनकाउंटर में शामिल रहे दरोगा अनूप सिंह के जहर खाने से हुई मौत के मामले में उसकी पत्नी पूनम सिंह ने फजल गंज थाने की एक महिला कॉन्स्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पूनम सिंह का आरोप है कि महिला कॉन्स्टेबल ने उनके पति अनूप सिंह को आत्महत्या के लिए उकसाया था.
बता दें कि दरोगा अनूप सिंह ने 10 नवंबर को जहर खा लिया था. जिसके बाद उसे रीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां 14 नवंबर को उसकी मौत हो गई थी.
पत्नी पूनम सिंह के अनुसार जब उसके दरोगा पति अनूप सिंह फजलगंज में तैनात थे तब उनके महिला सिपाही से संबंध हो गए थे. महिला सिपाही उनके ऊपर जबरन शादी करने का दबाव बना रही थी. इसी से परेशान होकर उन्होंने जहर खाया था. बता दें कि अनूप सिंह को 2 महीने पहले ही विधनु थाने से सस्पेंड किया गया था.
पूनम सिंह की तहरीर के आधार पर महिला कॉन्स्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद कानपुर कमिश्नर बीपी जोगदंड ने महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने मामले की जांच एक महिला एसीपी को सौंप दी है.
मामले को लेकर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनद प्रकाश तिवारी ने बताया कि फजलगंज की महिला सिपाही का सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए हैं. उनका संज्ञान लिया गया है. दरोगा अनूप के सुसाइड में उनकी पत्नी की तरफ से महिला सिपाही पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. इन सब की जांच की जा रही है. फिलहाल महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कानपुर: विकास दुबे एनकाउंटर में शामिल दरोगा ने की आत्महत्या, लव ट्रायंगल की बात आई सामने
ADVERTISEMENT