कानपुर: ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरने से 26 लोगों की मौत मामले में थाना प्रभारी निलंबित
उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur road accident) जिले के साढ़ थाना क्षेत्र में भदेउना गांव के निकट शनिवार को सवारियों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur road accident) जिले के साढ़ थाना क्षेत्र में भदेउना गांव के निकट शनिवार को सवारियों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के तालाब में गिर जाने से 26 लोगों की मौत के मामले में संबंधित थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है.
जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने रविवार को बताया कि इस मामले में संबंधित थाना प्रभारी आनंद पांडे को कर्तव्य के प्रति लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि घटनास्थल थाने से मात्र एक किलोमीटर दूर होने के बावजूद थाना प्रभारी लगभग एक घंटे की देर से मौके पर पहुंचे थे और इसलिए उनके खिलाफ यह कार्यवाही की गई है.
जिलाधिकारी ने बताया कि बचाव कार्य पूरा हो चुका है और शवों का पोस्टमार्टम शनिवार की रात करा लिया गया है और अब उनका अंतिम संस्कार महाराजपुर के देवरी घाट पर होने जा रहा है. उन्होंने बताया कि हादसे में घायल नौ लोगों का उपचार किया जा रहा है.
गौरतलब है कि फतेहपुर के चंद्रिका देवी मंदिर में आयोजित एक मुंडन समारोह में शामिल होने के बाद शनिवार को 34 व्यक्तियों को लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली घाटमपुर जा रही थी. इस बीच ट्रैक्टर-ट्रॉली के तालाब में गिरने से उस पर सवार 13 महिलाओं और इतने ही बच्चों समेत 26 लोगों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर ने संवाददाताओं को बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रैक्टर ट्रॉली का चालक बहुत तेजी से वाहन चला रहा था और उस पर बैठे लोगों के बार-बार मना करने के बावजूद वह नहीं माना, नतीजतन यह दुर्घटना हुई.
भास्कर ने बताया कि इस दुर्घटना के मामले में एक व्यक्ति को पकड़ा गया है, जबकि ट्रैक्टर ट्रॉली का चालक फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.
कानपुर सड़क हादसे की सबसे दर्दनाक कहानी, बुजुर्ग सियाराम पर वज्रपात! परिवार में ही 6 मरे
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT