कानपुर में फर्जी पासपोर्ट के साथ 4 बांग्लादेशी गिरफ्तार, अमेरिकी डॉलर और कैश बरामद
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस ने आज चार बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है. इनमें आरोपी के साथ ही उसकी पत्नी और बेटा-बेटी…
ADVERTISEMENT
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस ने आज चार बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है. इनमें आरोपी के साथ ही उसकी पत्नी और बेटा-बेटी शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक व्यक्ति फर्जी डॉक्टर बनकर अपने परिवार के साथ कानपुर में काफी समय से रह रहा था. इनके पास से भारत और बांग्लादेश के दो-दो पासपोर्ट मिले हैं.
पुलिस के अनुसार, डॉ. रिजवान नाम का व्यक्ति पिछले कई साल से कानपुर के आर्य नगर में स्थित एक अपार्टमेंट में रहता था. यह अपार्टमेंट 40 हजार रुपए महीने के किराए पर था. डॉ. रिजवान क्या काम करता था, इस बारे में छानबीन की जा रही है.
वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी पाकिस्तान की भी यात्रा कर चुका है. उसके पास से भारी मात्रा में कैश और अमेरिकी डॉलर मिले हैं. पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों को भी को सूचना दे दी है. डॉ. रिजवान के पास से पुलिस को बांग्लादेश और इंडिया के दो-दो पासपोर्ट मिले हैं. इसके अलावा 14 लाख रुपए कैश के साथ-साथ अमेरिकन डॉलर भी काफी मात्रा में मिले हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वहीं इस पूरे मामले पर कानपुर के ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है कि इन बांग्लादेशियों के फर्जी सर्टीफिकेट बनाने के लिए सपा विधायक इरफान सोलंकी के नाम से जारी किया गया एक एक लेटर मिला है. इस लेटर में लिखा गया है कि ये कानपुर के मूलगंज के मूल निवासी हैं. सपा विधायक ने इनको मूलतः मूलगंज का रहने वाला बताया था, जबकि हकीकत में यह बांग्लादेश के रहने वाले हैं. पुलिस ने डॉ रिजवान उनकी पत्नी उनके बेटा बेटी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. विधायक इरफान सोलंकी के समर्थन का लेटर डॉ. रिजवान के पास से बरामद हुआ है. अगर जांच में विधायक के साइन सही पाए गए तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
गाजियाबाद: PM मोदी ने 10 एकड़ में बने यूनानी हॉस्पिटल किया लोकार्पण, मिलेंगी ये सुविधाएं
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT