कासगंज: बच्चे के हाथ में अचानक फट गया 29 हजार का मोबाइल, झुलसा हाथ, हाल ही में लिया था

देवेश सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kasganj News: उत्तर प्रदेश के कासगंज से जो मामला सामने आया है, वह हर माता-पिता को जरूर जानना चाहिए. दरअसल यहां एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को सकते में डाल दिया है. यहां एक 8 साल का मासूम मोबाइल पर खेल रहा था. तभी  वह मोबाइल उसके हाथ में ही अचानक फट गया. इस हादसे में मासूम का हाथ बुरी तरह से झुलस गया. 

बता दें कि मोबाइल में धमाका होने से घर में हड़कंप मच गया. कोई कुछ समझ ही नहीं पाया कि आखिर हुआ क्या? घायल मासूम को फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल डॉक्टरों द्वारा मासूम का इलाज किया गया है. मोबाइल के फट जाने से मासूम और उसका परिवार दहशत में है.

हाल ही में खरीदा था मोबाइल

दरअसल ये पूरा मामला कस्बा सहावर रोड से सामने आया है. यहां रहने वाले फैज खान ने बीते अप्रैल में ही 29 हजार का मोबाइल खरीदा था. ये मोबाइल उसने पास की ही एक दुकान से खरीदा था. मिली जानकारी के मुताबिक, दुकानदार ने इसका बिल भी दिया था. बता दें कि शुक्रवार की शाम को मोबाइल अचानक फट गया और ये हादसा हो गया. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस से की ये मांग

बता दें कि पीड़ित परिवार ने अब पुलिस से इस मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की है. फैज खान ने पुलिस को एक प्रार्थना पत्र दिया है और कार्रवाई की मांग की है. फैज खान का कहना है कि मोबाईल फटने से बच्चे के साथ कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था. इस घटना में बच्चे की जान भी जा सकती थी. पीड़ित के पिता ने दुकानदार और कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT