मनचाही लड़की से शादी करने के लिए खूब की शिव अराधना, फिर मंदिर से शिवलिंग को ही किया गायब

अखिलेश कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kaushambi News: माना जाता है कि भगवान अपने भक्तों की हर मुराद पूरी करते हैं. मगर कभी-कभी जब भक्तों की मुराद पूरी नहीं होती है तो भक्त भगवान से नाराज भी हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के कौशांबी से. यहां एक शख्स ने सावन के महीने में भगवान शिव की खूब पूजा की. उसकी प्रार्थना ये थी कि जिस युवती को वह प्यार करता है, उसके साथ उसकी शादी हो जाए.

इसके लिए युवक ने पूरे सावन भोलेनाथ की खूब अराधना की. मगर युवक को मनचाही दुल्हन नहीं मिली. इस बात से नाराज शख्स ने ऐसा कदम उठाया कि हड़कंप मच गया. दरअसल शख्स ने मंदिर में रखे शिवलिंग को ही गायब कर दिया. जब मामले की जानकारी मंदिर प्रबंधन को हुई तो हड़कंप मच गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने कुछ ही देर में मामले का खुलासा कर दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया है.

शिवलिंग चुरा कर झाड़ियों में रख दिया

दरअसल ये पूरा मामला जिले के मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर चित्रकूट मार्ग पर स्थित कुम्हियांवा कस्बा नामक गांव से सामने आया है. इस कस्बे में एक प्राचीन भैरव बाबा का मंदिर है. इस मंदिर में एक प्राचीन शिवलिंग स्थापित है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के मुताबिक, सावन माह के आखिरी दिन लोग जब पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो देखकर हैरान रह गए. दरअसल शिवलिंग गायब था. शिवलिंग के गायब होने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. लोगों ने आसपास तलाश की. मगर शिवलिंग नहीं मिला.

पुलिस ने ऐसे किया मामले का खुलासा

मिली जानकारी के अनुसार,  ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस भी मंदिर से चोरी हुई शिवलिंग को खोजने में लग गई. करीब 10 घंटे की जांच पड़ताल के बाद पुलिस वालों को गांव के एक युवक छोटू पुत्र बच्ची लाल पर शक हुआ तो पुलिस ने उसे पकड़ कर उससे पूछताछ करनी शुरू कर दी. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने शिवलिंग को थोड़ी दूर झाड़ियों में छुपा दिया है. इसके बाद आरोपी की निशान देही पर शिवलिंग को बरामद किया गया.

ADVERTISEMENT

मनचाही लड़की से शादी करने के लिए रोज पूजा करता था

बताया जा रहा है आरोपी छोटू ने सावन भर भैरो बाबा मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की और उसने मनचाही लड़की से शादी होने की मन्नत मांगी. ग्रामीणों का कहना है कि वह सुबह-शाम पूरे विधि विधान से शिवलिंग की अराधना करता था. मगर पूरा महीना खत्म हो जाने के बाद भी जब उसे मनचाही लड़की के साथ शादी की उम्मीद नहीं दिखी तो उसने शिवलिंग को ही गायब कर दिया.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर सदर सीओ अभिषेक कुमार ने बताया, “थाना महेवा घाट को एक सूचना प्राप्त हुई थी कि एक शिवलिंग की चोरी हो गई है. तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर गई थी. केस दर्ज कर लिया गया था. आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है. चोरी हुई शिवलिंग को भी बरामद कर लिया गया है. कार्रवाई की गई है.”

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT