सपा मीडिया सेल ट्विटर हैंडल से मिल रही रेप-हत्या की धमकी? BJP महिला नेत्री ने लगाया आरोप

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lucknow News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के ऑफिशियल मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल के खिलाफ अब एक और मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा सोशल मीडिया प्रभारी रिचा राजपूत ने शिकायत करते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी के आधिकारिक मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल से जान से मारने और रेप की धमकी दी जा रही है. उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की होगी. बता दें कि इस मामले पर हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ये है मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी की युवा मोर्चा की सोशल मीडिया प्रभारी डॉक्टर रिचा राजपूत ने पुलिस में केस दर्ज करवाया है. उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा है कि, “मैं अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए चिंतित हूं. प्रताड़ना का सामना कर रही हूं. मेरी जान को खतरा है. मेरे साथ रेप जैसी घटना को अंजाम देकर जान से मार सकते हैं. अगर मेरे परिवार को कुछ होता है तो उसके लिए अखिलेश यादव जिम्मेदार होंगे.” उन्होंने आरोप लगाया है कि उनको लेकर समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल से लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पहले भी विवादों में रहा है सपा का मीडिया सेल ट्विटर हैंडल

आपको बता दें कि इससे पहले भी समाजवादी पार्टी मीडिया सेल का ट्विटर हैंडल विवादों में रहा है. सपा मीडिया सेल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इससे पहले अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगा था, जिसकों लेकर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ से जुड़े प्रमोद कुमार पांडे ने विभूति खंड थाने में केस दर्ज करवाया था.

ADVERTISEMENT

इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने भी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के खिलाफ अदालत में परिवाद दायर किया है, जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लगातार धमकी और अभद्र भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.

आपको बता दें कि एक महिला पत्रकार समेत दो पत्रकारों ने भी समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल के खिलाफ लखनऊ के अलग-अलग स्थानों में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है.

ADVERTISEMENT

इस पूरे मामले पर डीसीपी सेंट्रल जोन अपर्णा रजत कौशिक ने बताया, “ बीजेपी सोशल मीडिया इंचार्ज की तरफ से एक तहरीर दी गई है, जिसमें जान से मारने और बलात्कार जैसी धमकियां देने का आरोप है.  इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोप है कि समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से यह धमकियां और अभद्र भाषा की जा रही है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.”

ट्विटर पर CM योगी ने राहुल गांधी को पछाड़ा! जानिए दोनों के बीच कितने फॉलोअर्स का है अंतर?

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT