लखनऊ में विकास नगर वाली रोड पर गड्ढे की असल कहानी यहां रहने वाले बुजुर्ग अंकल बता गए

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

social share
google news
vikas nagar road pothole

1/6

लखनऊ के विकास नगर की रोड पर हुआ एक बड़ा गड्ढा चर्चा का विषय बना हुआ है. सोमवार तड़के हुए इस गड्ढे की वजह से यहां ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

vikas nagar road pothole

2/6

स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है. वो घरों से अपनी गाड़ियों को लेकर भी नहीं निकल पा रहे हैं. पर ये ऐसा कोई पहली बार नहीं है कि यह व्यस्त सड़क अचानक धंस गई. पहले भी ऐसा हो चुका है.

ADVERTISEMENT

vikas nagar road pothole

3/6

यूपी Tak ने इस मामले की तहकीकात की और जहां सड़क धंसी है वहां की ग्राउंड रिपोर्ट लेकर आए. यहां हमें एक शख्स मिले, जो इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी हैं.

vikas nagar road pothole

4/6

इस शख्स का नाम आलोक शर्मा हैं, जो विकास नगर में ही रहते हैं. उन्होंने बताया कि मॉर्निंग वॉक के दौरान करीब 6 बजे यहां तेज आवाज के साथ गड्ढा हुआ. उन्होंने बताया कि इस सड़क पर यह ऐसी पांचवीं घटना है.

ADVERTISEMENT

vikas nagar road pothole

5/6

आलोक शर्मा के मुताबिक इस सड़क में चार बार पहले भी गड्ढे पड़ चुके हैं. उन्होंने बताया कि अब लोग लोग घर से गाड़ी नहीं निकाल पा रहे हैं. आलोक शर्मा के मुताबिक पहले भी ये बात अखबारों में प्रकाशित हो चुकी हैं कि यहां सीवर गलत ढंग से पड़ा हुआ.

ADVERTISEMENT

vikas nagar road pothole

6/6

उन्होंने मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया कि तब ये जानकारी सामने आई थी कि सीवर डालते वक्त नीचे बेस ठीक नहीं बनाई गई है. इसी वजह से ऐसे हादसे सामने आ रहे हैं.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp

ADVERTISEMENT