लखनऊ: संतान न होने पर पति ने पत्नी से बनाए अप्राकृतिक संबंध, ब्लेड से किए वार, गिरफ्तार

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश न्यूज़: लखनऊ में बच्चा ना होने पर एक पति ने अपनी पत्नी से हैवानियत की है. आरोप है कि पति ने शराब पीकर पत्नी से अप्राकृतिक संबंध बनाने की कोशिश की और मना करने पर उसके नाजुक अंगों पर ब्लेड से वार कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

लखनऊ के मोहनलालगंज के गांव में रहने वाली महिला की शादी के 6 साल बीत जाने पर जब कोई संतान नहीं हुई तब पति ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इससे परेशान पत्नी मायके चली गई. हालंकि घटना के दिन पत्नी को पति मायके से लेकर घर आ गया और शराब के नशे में उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए. विरोध करने पर महिला के नाजुक अंगों पर और सीने पर ब्लेड मारकर उसे घायल कर दिया.

UP Crime News: घायल पीड़िता महिला को झलकारी बाई अस्पताल में एडमिट करवाया गया है. इस पूरे मामले पर पीड़िता के भाई ने पुलिस को अप्राकृतिक सेक्स और जान से मारने के मामले में मुकदमा दर्ज करवाया है. मामले में पुलिस ने भी तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यूपी समाचार: डीसीपी साउथ जोन राहुल राज के मुताबिक, महिला के भाई ने शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें अप्राकृतिक सेक्स और जान से मारने की बात कही थी.इसके बाद आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था. महिला अस्पताल में एडमिट है और इलाज किया जा रहा है. आरोपी नशे का आदी था और फ्रस्टेशन का शिकार था.

किसानों को CM योगी का बड़ा तोहफा, लखनऊ में खुलेगा शानदार एग्रो मॉल, जानिए क्या होगा खास

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT