Lucknow Pitbull Attack: पालतू पिटबुल ने रिटायर्ड महिला टीचर को चीर-फाड़ डाला, गई जान

सत्यम मिश्रा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार, यहां मंगलवार को एक बुजुर्ग महिला (रिटायर्ड शिक्षिका) को उनके ही पिटबुल नामक ब्रीड के कुत्ते ब्राउनी ने नोंच खाया, जिसके चलते उनकी दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतका का बेटा इस कुत्ते को घर लाया था और उसने कभी नहीं सोचा होगा कि यही कुत्ता उसकी मां की मौत कारण बन जाएगा. खबर के मुताबिक, घटना के वक्त महिला घर पर अकेली थीं और उनका बेटा जिम गया हुआ था. वहीं, पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

UP News Hindi : कैसरबाग के बंगाली टोला में मृतक सुशीला त्रिपाठी परिवार के साथ रहती थीं. महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी थी. सुशीला का बेटा अमित त्रिपाठी कपूरथला स्थित जिम में ट्रेनर है. घर में हिंसक नस्ल के पितबुल के अलांवा एक और पालतू कुत्ता लेब्राडोर भी है.

बताया जा रहा है कि सुशीला पिटबुल को छत पर टहला रही थीं. इसी बीच अचानक से पिटबुल ने उन पर हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया. पिटबुल ने अपनी पूरी ताकत से सुशीला पर वार किया, जिससे उनके शरीर का मांस बाहर आ गया. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला अपनी जान बचाने के लिए चीख रही थीं, लेकिन खुद को वह पिटबुल के चंगुल से नहीं छुड़ा पाईं. पिटबुल के काटने से सुशीला का पेट, सिर और चेहरा बुरी तरह लहुलूहान हो गया.

वहीं, इस घटना की जानकारी घर की नौकरानी ने घायल अमित को दी. इसके बाद अमित आनन-फानन में भागते हुए घर पहुंचा और तत्काल अपनी मां को पास के बलरामपुर अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अमित यहीं नहीं रुका, उसने तसल्ली के लिए अपनी बूढ़ी मां को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, हालांकि वहां भी डॉक्टरों ने अत्यधिक खून बह जाने के चलते बुजुर्ग महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं अस्पताल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

वहीं, इस घटना के बाद मृतिका के परिजन मामले में कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं.

ADVERTISEMENT

(कुमार अभिषेक और आशीष श्रीवास्तव के इनपुट्स के साथ)

42 देशों में कारोबार, 57000 से अधिक कर्मचारी, लखनऊ में लुलु मॉल बनवाने वाले शख्स की कहानी

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT