लखनऊ : प्रभात पांडे की मौत की जांच करेगी एसआईटी, कांग्रेस कार्यलय में पुलिस ने की छानबीन
Lucknow News : यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है.
ADVERTISEMENT
Lucknow News : यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. एसआईटी अब इस पूरा मामले की विस्तृत जांच करेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
प्रभात पांडे की मौत की जांच करेगी एसआईटी
पुलिस ने प्रभात पांडे के चाचा मनीष पांडे से भी घटना के संबंध में पूछताछ की. मनीष पांडे ने बताया कि उन्हें नहीं मालूम कि किसने उन्हें कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए बुलाया था. पुलिस प्रभात पांडे के मोबाइल फोन का डाटा खंगाल रही है और संदेशों व चैट की मदद से यह पता करने की कोशिश कर रही है कि वह किसके बुलावे पर कांग्रेस कार्यालय गए थे. इसके साथ ही, पुलिस अब कांग्रेस दफ्तर के सभी कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं से भी पूछताछ कर रही है. घटना के समय प्रभात पांडे को अस्पताल ले जाने में हुई देरी पर भी पुलिस जानकारी जुटा रही है. सीसीटीवी कैमरे में कैद घटनास्थल की सभी गतिविधियों की समीक्षा भी की जा रही है.
डीसीपी रवीना त्यागी ने घटना के बाद बताया कि प्रभात पांडे को कांग्रेस कार्यालय परिसर से गाड़ी में बेहोश अवस्था में सिविल अस्पताल लाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, प्रभात के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT