इसकी मासूमियत पर नहीं जाए…विराज अरविंद त्रिवेदी को लखनऊ STF ने यूं ही नहीं दबोचा, बड़े कांड किए हैं

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UP News
UP News
social share
google news

UP News: लखनऊ एसटीएफ के हाथ 50 हजार इनामी विराज अरविंद त्रिवेदी लग गया है. एसटीएफ ने इसे लखनऊ स्थित सुशांत गोल्फ सिटी के प्लासियो मॉल के पीछे से पकड़ा है. फोटो में मासूम दिख रहे इस शख्स की मासूमियत पर नहीं जाइये. इसके खिलाफ ठगी के कई केस दर्ज हैं. 

आरोप है कि इवेंट आयोजित करने के नाम पर आरोपी ने करोड़ों रुपये की ठगी की है. पुलिस और एसटीएफ को काफी समय से आरोपी की तलाश थी. इसके खिलाफ यूपी समेत गुजरात तक में मामले दर्ज हैं.

पुलिस अभिरक्षा से भी हो चुका है फरार

मिली जानकारी के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी विराज अरविंद त्रिवेदी पुलिस अभिरक्षा से भी फरार हो चुका है. इसके खिलाफ 50 हजार का इनाम भी पुलिस ने रखा था. ऐसे में पुलिस और एसटीएफ को काफी समय से इसकी तलाश थी. मगर अब ये आरोपी लखनऊ एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गुजरात तक में केस दर्ज

मिली जानकारी के मुताबिक,  गिरफ्तार किया गया विराज अरविंद त्रिवेदी महाराष्ट्र के पुणे इलाके का रहने वाले है. इसके खिलाफ लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज है. लखनऊ में आरोपी के खिलाफ 3 मामले दर्ज हैं तो वहीं 2 मामले भावनगर और 1 मामला बड़ौदा में दर्ज है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT