लड़के आते गए और…फ्री के खाने के चक्कर में लखनऊ में बाराती-छात्र भिड़े, चले बम-तमंचे, अब ये पता चला

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

Lucknow wedding chaos
Lucknow wedding chaos
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मुफ्त का खाना खाने के चक्कर में लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र बेगानी शादी में चले गए. मगर वहां बारातियों ने उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद वहां जो बवाल हुआ है, वह लगातार चर्चाओं में बना हुआ है.

मिली जानकारी के मुताबिक, पहले तो बारातियों ने छात्रों के साथ मारपीट की. मगर जैसे ही ये बात छात्रों के दोस्तों को पता चली, भारी संख्या में यूनिवर्सिटी के छात्र शादी में पहुंच गए और उन्होंने बारात में शामिल सभी लोगों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. आरोप है कि इस दौरान छात्रों ने कट्टे और देसी बम भी चलाए.

अब इस मामले को लेकर UP Tak ने दूल्हे के पिता से बात की. जानिए इस मामले को लेकर दूल्हे के पिता ने क्या बताया?

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस मामले को लेकर दूल्हे के पिता मनोज सोनकर ने बताया, हम सभी लोग बारात में नाचते-गाते जा रहे थे. अचानक से काफी लड़के वहां आ गए. दूल्हे के पिता के मुताबिक, लड़कों ने हम सभी को पीटना शुरू कर दिया. हम पूछते रहे कि हुआ क्या है? कौन हो तुम? मगर लड़के आते गए और मारपीट करते गए. इस दौरान हमारी महिलाओं के साथ भी अभद्रता की गई और उनके गहने भी लूट लिए गए.

‘बम और कट्टा चला रहे थे’

दूल्हे के भाई का कहना है कि ये सभी लड़के अपने साथ कट्टा और देसी बम लेकर आए थे. ये लोग ये सब भी चला रहे थे. हमने उनको रोकने की काफी कोशिश की. मगर वह नहीं माने. पुलिस के सामने भी हंगामा करते रहे. 

ADVERTISEMENT

माना जा रहा है कि ये सभी छात्र भी लखनऊ यूनिवर्सिटी के थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है.

इस मामले को लेकर ये बोले उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

इस पूरे मामले को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, इस पूरे मामले में कार्रवाई की जा रही है. पुलिस जांच में जुटी हुई है. जो भी हुआ है, देखा जाएगा कि आखिर इसमें कौन-कौन शामिल थे. पुलिस अपना काम कर रही है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT