‘थाने में चलकर थप्पड़ खिलवाऊंगा’, लखनऊ में जज के बेटे ने काटा जमकर बवाल

सत्यम मिश्रा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : राजधानी लखनऊ (Lucknow News) के हजरतगंज क्षेत्र में शनिवार को नो पार्किंग जोन में खड़ी कार उठाने पर एक न्यायिक अधिकारी के बेटे ने खूब हंगामा काटा. अपर जिला जज के बेटे ने कर्मचारियों को खूब खरी खोटी सुनाई और अपशब्द कहे और धमकाया कि, ‘थाने में चलकर थप्पड़ खिलवाऊंगा.’

 जज के लड़के ने काटा बवाल

मिली जानकारी के मुताबिक, हजरतगंज में सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार नो पार्किंग जोन में खड़ी थी. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने लगभग 2 मिनट तक लाउडस्पीकर से अनाउंस किया. लेकिन जब वाहन मालिक मौके पर नहीं आया तो यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए क्रेन के माध्यम से स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में जैमर लगाकर उसे टो करके यार्ड लेकर चले गए. जहां कार को खड़ा कर दिया गया. बताया जा रहा है कि जब वाहन मालिक अपने द्वारा खड़ी की गई पार्किंग जोन पर पहुंचा और गाड़ी को नहीं पाया तो हंगामा कर दिया. ट्रैफिक बूथ यार्ड पहुंचकर जज के लड़के ने रौब दिखाकर हंगामा करने लगा.

 पुलिसकर्मियों को दिखाया रौब

वहीं लड़के ने लगातार धौंस दिखाते हुए कहा कि, ‘गाड़ी को तत्काल जैमर से फ्री किया जाए और उसे सुपुर्द किया जाए और अगर ऐसा नहीं किया तो थाने ले जाकर वह थप्पड़ खिलवाउंगा.’  बताया जा रहा है कि जज के लड़के के साथ एक महिला भी थी. हालांकि अंत में 1100 रुपये शमन शुल्क अदा करने के बाद ही कार छूटी. बताया जा रहा है कि गाड़ी का रजिस्ट्रेशन पद्माकर मणि त्रिपाठी के नाम से है जोकि मेरठ की फैमिली कोर्ट में प्रिंसिपल जज है. बता दें कि राजधानी लखनऊ में शनिवार को चलाए गए अभियान में 65 गाड़ियां उठायी गई और 456 वाहनों का ई-चालान हुआ.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT