लखनऊ में दुखद हादसा! मकान गिरने से एक ही परिवार के 3 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lucknow Breaking News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां आलमबाग के आनंद नगर फतेहअली चौराहे के किनारे बनी सालों पुरानी रेलवे कॉलोनी में एक मकान गिर गया. इस हादसे के चलते एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. बता दें कि मृतकों में 3 बच्चों समेत 5 लोग शामिल हैं. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है. इसके साथ ही मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

आपको बता दें कि मृतकों की शिनाख्त सतीश चंद्र (40) सरोजनी देवी (35) हर्षित (13) हर्षिता (10) अंश (5) के रूप में की गई है. वहीं, इस हादसे के चलते मौके पर अफरा तफरी मच गई. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

पुलिस ने ये कहा

पुलिस ने ट्वीट कर बताया, “पुलिस और फायर सर्विस की टीम मौके पर मौजूद है. घायल 5 लोगों को हॉस्पिटल भेजा गया है, राहत कार्य मौके पर निरंतर चल रहा है.”

 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT