Lucknow Rain: बारिश ने खोली लखनऊ की पोल, मानों सड़क पर बहने लगी गोमती, देखें अपडेट्स
लखनऊ में हुई तेज बारिश ने यहां का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. भारी बारिश की वजह से दिलकुशा गार्डन आर्मी एन्क्लेव की एक दीवार…
ADVERTISEMENT
लखनऊ में हुई तेज बारिश ने यहां का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. भारी बारिश की वजह से दिलकुशा गार्डन आर्मी एन्क्लेव की एक दीवार गिर गई है, जिसकी चपेट में आकर 9 लोगों की मौत हो गई. एक ही दिन की बारिश ने राजधानी लखनऊ के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोलकर रखी दी है. Lucknow heavy rain updates के इस लाइव ब्लॉग में हम आपको पूरे शहर में बारिश के बाद मचे बवाल से जुड़ी सारी लेटेस्ट जानकारियां बता रहे हैं.
लखनऊ में जानलेवा बारिश, दिलकुशा गार्डन के पास गिरी दीवार, दबकर 9 लोगों की हुई दर्दनाक मौत
लखनऊ के दिलकुशा इलाके में भारी बारिश के कारण एक ‘आर्मी एन्क्लेव’ की चारदीवारी गिरने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) पीयूष मोर्डिया ने बताया कि कुछ मजदूर दिलकुशा इलाके में आर्मी एन्क्लेव के पास झोपड़ियों में रह रहे थे. उन्होंने बताया कि रात भर भारी बारिश के कारण आर्मी एन्क्लेव की चारदीवारी ढह गई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
Lucknow Rain: सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान
लखनऊ में बारिश ने दिखाया अपना रौद्र रूप, सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान, जारी हुआ ये अलर्ट
भारी बारिश से फैजुल्लागंज में सड़कें लबालब भर गई हैं. गलियों में पानी भरा है. घरों में पानी भरने से लोग परेशान हैं. लोग जाने-आने के लिए जुगाड़ नाव का सहारा ले रहे हैं.
लखनऊ: आफत की बारिश में दीवार गिरने से 9 मौतें, सड़क धंसी, घरों में पानी लबालब, देखें हाल
ADVERTISEMENT
लखनऊ में भारी बारिश का चौतरफा असर देखा जा रहा है. गोमती नगर रेलवे स्टेशन परिसर में बन रहे कमर्शियल कॉन्प्लेक्स की बाउंड्री भी गिर गई है. बाउंड्री के साथ लगी पक्की सड़क भी धंस गई है.
ADVERTISEMENT
भारी बारिश से लखनऊ के हजरतगंज के गोखले मार्ग स्थित सागर होटल के छज्जे का एक हिस्सा गिर गया है. मलवे में दबकर गार्ड घायल हुआ है. गार्ड को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है.
बारिश को लेकर लखनऊ के अस्पतालों को भी अलर्ट किया गया है. राजकीय चिकित्सालय, PHC और CHC हाईअलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. इमरजेंसी सेवाओं में अधिकारी, कर्मचारियों को तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं.
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारी बारिश के बाद उपजे हालातों के लिए सरकार की बदइंतजामी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, ”उप्र में तेज बारिश से कई लोगों की मृत्यु हो गयी है, घर-सम्पत्ति का भारी नुक़सान हुआ है, खेतीबाड़ी बर्बाद हुई है व शहरों में जल निकासी की व्यवस्था चौपट होने से जीवन दूभर हो गया है. भाजपा सरकार की बदइंतजामी का ख़ामियाज़ा प्रदेश की जनता क्यों भुगते. सरकार तुरंत मुआवज़े की घोषणा करे.”
लखनऊ मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने लोगों से आह्वान किया है कि शहर में भारी बारिश की वजह से कहीं भी कोई दुर्घटना की संभावना हो या घटी हो टोल फ्री नंबर 1533 और 9151055671/9151055672/9151055673 इन नंबरों पर कॉल कर तत्काल सूचित करें.
लखनऊ में भारी बारिश को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. इसमें 17 सितंबर तक भारी वर्षा की संभावना बताई गई है. लोगों को पुराने जर्जर भवनों से सावधान रहने को कहा गया है. जिला प्रशासन ने कहा है कि बेहद जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें. यहां नीचे देखें पूरी एडवाइजरी
रिपोर्ट: अभिषेक मिश्रा, यूपी तक.
लखनऊ में भारी बारिश की वजह से लोगों के घरों के अंदर तक पानी भर गया. कमिश्नर जोन रोशन जैकब और लखनऊ डीएम लखनऊ के अलग-अलग इलाकों का मुआयना कर रहे हैं. लखनऊ के फैजुल्लागंज में गोमती नदी के किनारे घर बसे होने की वजह से पूरे इलाके में आधे से अधिक घरों में पानी भर गया है.
रिपोर्ट: आशीष श्रीवास्तव, यूपी तक.
ADVERTISEMENT