मथुरा: राधा अष्टमी में जुटी थी बरसाना में भारी भीड़, हुई 2 श्रद्धालुओं की मौत, अब ये पता चला

मदन गोपाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना में राधा अष्टमी पर्व के मौके पर दर्शन करने आए 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि राधा अष्टमी के मौके पर बरसाना में भक्तों की भारी भीड़ है. इसी बीच 2 अलग-अलग स्थानों पर 2 लोगों की मौत भी हो गई है. 

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, मृतकों में एक महिला श्रद्धालु भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि एक श्रद्धालु की मौत हार्ट अटैक से हुई है तो वहीं दूसरे श्रद्धालु की मौत अचानक तबीयत खराब होने के चलते हुई है. आपको ये भी बता दें कि 2 लोगों की मौत के बाद सामने आ रहा था कि ज्यादा भीड़ के दबाव होने के चलते ये मौते हुए हैं. मगर जिला प्रशासन ने इस दावों को खारिज कर दिया है. 

जिला प्रशासन में मचा हड़कंप

बता दें कि 2 श्रद्धालुओं की मौत के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिस महिला श्रद्धालु की मौत हुई है, वह इलाहाबाद की बताई गई है. दूसरी तरफ जिस पुरुष की मौत हुई है, उसकी पहचान नहीं हो पाई है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

क्या कहा डीएम ने

इस पूरे मामले पर जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया, “राधाष्टमी पर्व पर श्रद्धालुओं का सैलाब राधा रानी मंदिर में दर्शनों के लिए उमड़ा हुआ है. सोशल मीडिया पर कुछ खबरें चल रही हैं, वह सभी निराधार है. महिला श्रद्धालु की मौत उनकी डायबिटीज बढ़ाने के कारण हुई है. 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हार्ट अटैक से हुई है.

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कहा, “सोशल मीडिया पर भीड़ के प्रेशर से दो लोगों की मौत की खबर गलत है. दोनों की मौत, अलग-अलग कारणों से हुई है.”

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT