रोड पर 700 लोगों की भीड़, दूसरी तरफ आरोपी के घर पर पथराव…मुजफ्फरनगर में एक पोस्ट ने कांड करवा दिया
UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की बुढाना कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली एक विवादित पोस्ट को लेकर मुस्लिम समाज के हजारों लोग सड़क पर उतर आए.
ADVERTISEMENT
UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की बुढाना कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली एक विवादित पोस्ट को लेकर मुस्लिम समाज के हजारों लोग सड़क पर उतर आए. इस दौरान जमकर हंगामा किया गया और रोड जाम किया गया. अराजक भीड़ ने जमकर आपत्तिजनक नारे भी लगाए.
इस दौरान अराजक तत्वों ने आरोपी के घर और दुकान पर जमकर पथराव किया. मामला सामने आते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस ने विवादित पोस्ट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं पथराव करने वाले और अराजकता फैलाने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
700 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
इस मामले में पुलिस ने जहां विवादित पोस्ट करने वाले आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया है. तो वहीं पुलिस ने आरोपी के घर-दुकान पर पथराव करने के आरोपियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है. इसी के साथ पुलिस ने आपत्तिजनक नारे लगाने, रोड जाम करने जैसे गंभीर आरोपों में भी करीब 700 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
एसएसपी खुद मौके पर पहुंचे और बैठक की
बता दें कि सोशल मीडिया पोस्ट और कमेंट से उठे इस विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. जिस तरह की अराजकता सड़क पर फैलाई गई और आरोपी के घर पर पथराव किया गया, उसने पुलिस विभाग में भी हड़कंप मचा दिया. इस घटना के बाद आज सुबह खुद एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह पुलिस फोर्स के साथ बुढाना कोतवाली में पहुंचे और क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ एक बैठक की. इसी के साथ उन्होंने आरोपी अखिल त्यागी के परिजनों से भी मुलाकात की.
क्या बोले एसएसपी?
इस पूरे मामले पर एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह ने बताया, 19 अक्टूबर को एक व्यक्ति द्वारा विवादात्मक पोस्ट कर दिया गया था. मुस्लिम समाज द्वारा कार्रवाई की मांग की गई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया था. लेकिन अफवाह फैला दी गई कि आरोपी को पुलिस ने छोड़ दिया है. इसके बाद 500 से 700 लोग सड़कों पर आ गए. इस मामले में भी केस दर्ज किया गया है. इस मामले में मार्ग जाम करने, आपत्तिजनक नारे लगाने जैसे मामलों में केस दर्ज किया गया है. जिसने अफवाह फैलाई है, उसे खोजा जा रहा है और उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT