बरेली: अंगीठी जलाकर सो गए रेस्टोरेंट के 3 कर्मचारी, सुबह दरवाजा खोला तो मच गया हड़कंप

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक रेस्टोरेंट में 3 कर्मचारी बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए. इसमें एक कर्मचारी की दम घुटने से मौत हो गई, तो वहीं दो कर्मचारियों की हालत गंभीर बनी हुई है.

ये है मामला

यह पूरा मामला बरेली के थाना प्रेमनगर क्षेत्र के राजेंद्र नगर स्थित मास मेमो कैफे रेस्टोरेंट से सामने आया है. रेस्टोरेंट के मालिक अभिषेक ने जानकारी देते हुए बताया कि, “हर रात को साफ-सफाई करने के बाद कुछ कर्मचारी यहीं ठहर जाते हैं. सर्दी अधिक होने की वजह से तीन कर्मचारी रेस्टोरेंट के एक कमरे में ठहर गए. सर्दी से बचने के लिए उन्होंने कमरे में अंगीठी चला ली और फिर सो गए. सुबह देखा तो हालत गंभीर मिली. उपचार के लिए फौरन सभी को राजेंद्र नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक कर्मचारी की मौत हो गई तो वहीं दो की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

रेस्टोरेंट के मालिक ने खुलवाया दरवाजा

रेस्टोरेंट के मालिक अभिषेक ने बताया कि, “सुबह रेस्टोरेंट की साफ सफाई होती है, लेकिन 11:00 बजे तक जब रेस्टोरेंट का मेन दरवाजा नहीं खुला तो कर्मचारियों को शक हुआ. सूचना पर जब मै रेस्टोरेंट पहुंचा तो मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था. किसी तरह से रेस्टोरेंट की छत के रास्ते से हम रेस्टोरेंट के अंदर दाखिल हुए. दरवाजा खोला को देखा कि तीनों कर्मचारियों के मुंह से झाग निकल रहे थे.”

ADVERTISEMENT

घटना की सूचना फौरन पुलिस को दी गई. मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों कर्मचारियों को फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान एक कर्मचारी की मौत हो गई तो अभी भी दो की हालत गंभीर बनी हुई है

कार्बन मोनोऑक्साइड गैस होती है खतरनाक

ADVERTISEMENT

डां.सुदीप सरन (क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट) ने बताया कि,  “होटल में एंगठी जलाकर सोने से जो घटना हुई है इसका प्रमुख कारण अंगीठी से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस है. अंगीठी और हीटर से खतरनाक गैस निकलती है. यह गैस बहुत ही ज्यादा खतरनाक होती है. इससे सोता हुआ व्यक्ति भी बेहोशी में चला जाता है. जब यह बेहोशी अधिक गहरी हो जाती है, तो कई बार यह मृत्यु का कारण भी बन जाती है.”

बरेली की अमरीना ने राधिका बन पप्पू के साथ लिए फेरे, बोलीं- हिंदुओं में नहीं होता तीन तलाक

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT