आगरा कैंट स्टेशन के लाउंज में लघुशंका पर लगी GST? 2 विदेशी सैलानियों के बिल से ये पता चला
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा कैंट स्टेशन पर एग्जिक्यूटिव लाउंज के वॉश रूम का कुछ मिनट इस्तेमाल करने की एवज में नई दिल्ली स्थित…
ADVERTISEMENT
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा कैंट स्टेशन पर एग्जिक्यूटिव लाउंज के वॉश रूम का कुछ मिनट इस्तेमाल करने की एवज में नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश दूतावास से पहुंचे दो पर्यटकों को ₹112-₹112 का भुगतान करना पड़ा. भुगतान की गई राशि में 6 प्रतिशत जीएसटी और 6 प्रतिशत सीजीएसटी शामिल है. यानी लघुशंका निवारण के लिए भी 12 पर्सेंट जीएसटी ली गई!
आपको बता दें कि पर्यटकों को एग्जिक्यूटिव लाउंज के वॉश रूम का इस्तेमाल काफी महंगा लगा और यह मामला मीडिया तक पहुंच गया. मामला सामने आने के बाद यूपी तक ने आईआरसीटीसी से उसका पक्ष जाना. खबर में आगे जानिए कि आईआरसीटीसी के लाउंज प्रबंधक ने हमें क्या बताया.
मामले के तूल पकड़ने के बाद यूपी तक ने आईआरसीटीसी से उसका पक्ष जाना. हमसे बातचीत में आईआरसीटीसी के लाउंज प्रबंधक विवेक शर्मा ने कहा कि इसमें आईआरसीटीसी की कोई गलती नहीं है. बकौल शर्मा, ये 112 रुपये लघुशंका के नहीं बल्कि लाउंज में प्रवेश के होते हैं.
विवेक शर्मा के अनुसार, “यह लाउंज एग्जिक्यूटिव है. एग्जिक्यूटिव लाउंज में रुकने के लिए मिनिमम शुल्क 50 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 112 रुपये कर दिया गया है. इसका भुगतान करने के बाद कॉम्प्लिमेंट्री कॉफी दी जाती है. लोग वॉशरूम का इस्तेमाल और फ्री वाईफाई का उपयोग भी कर सकते हैं. इसमें 2 घंटे तक रुकने की व्यवस्था है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आगरा: यूनिवर्सिटी की सेमेस्टर परीक्षा में दावत जैसा पंडाल लगवाकर पंगत में बिठाकर हुई नकल
ADVERTISEMENT