ग्रेटर नोएडा: महिला पुलिसकर्मी को ही खींचकर झाड़ी में ले जाने लगे बदमाश, मोबाइल भी छीना
Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. इस मामले ने यूपी में महिला सुरक्षा को…
ADVERTISEMENT
Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. इस मामले ने यूपी में महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जब महिला पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम महिलाओं की सुरक्षा का क्या हाल है इसे समझा जा सकता है. दरअसल ग्रेटर नोएडा में महिला पुलिसकर्मी अकेली ड्यूटी पर जा रही थी. इस दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे हड़कंप मच गया.
ये है मामला
यूपी न्यूज़: बता दें कि महिल पुलिसकर्मी ड्यूटी पर जा रही थी. इस दौरान महिला पुलिसकर्मी को अकेला पाकर एक बदमाश ने उनपर हमला कर दिया. इस दौरान बदमाश ने महिला सुरक्षाकर्मी का गला दबाकर उन्हें झाड़ियों में खींचने का प्रयास भी किया और उनका फोन भी छीन लिया. तभी सामने से ट्रेक्टर पर आ रहे लोगों को देख बदमाश फोन लेकर फरार हो गया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वाहन का इंतजार कर रही थी महिला पुलिसकर्मी
Noida Crime News: मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला बीते 13 तारीख का बताया जा रहा है. महिला पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी करने के लिए बस से दादरी से रबूपुरा पहुंची. बस से नीचे उतर कर थाने जाने के लिए वाहन का इंतजार करने लगी. तभी महिला पुलिसकर्मी को अकेला पाकर बदमाश ने रास्ता पूछने के बहाने हमला कर दिया. आरोप है कि इस दौरान बदमाश ने महिला सुरक्षाकर्मी का गला दबाकर उन्हें झाड़ियों में खींचने का प्रयास भी किया. ट्रैक्टर पर जा रहे कुछ लोगों ने महिला पुलिसकर्मी को बचाया. मौका पाकर बदमाश फोन लेकर फरार हो गया.
ADVERTISEMENT
थाने में नहीं हुई सुनवाई
UP Crime News: महिला पुलिसकर्मी ने जब थाने में जाकर अपनी आपबीती बताई तो रबूपुरा थाना एसएचओ ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और केस भी दर्ज नहीं किया. इस पूरे घटनाक्रम का जब गौतम नगर कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को पता चला तो उन्होंने एसएचओ के प्रति बेहद नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल प्रभाव से फोन पर ही एसएचओ विवेक कुमार श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया. साथी तुरंत ही अज्ञात में एफ आई आर दर्ज करने के दिशा निर्देश भी दे दिए.
ADVERTISEMENT
इस घटना पर ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक कुमार ने बताया, “बीती 13 तारीख की रात को महिला पुलिसकर्मी दादरी से रबूपुरा थाने जा रही थी तभी उनके साथ ये घटना हुई. अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एसीपी की अगुवाई में टीम गठित कर बदमाश की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.”
ग्रेटर नोएडा: इंस्टाग्राम पर बनी महिला दोस्त से मुलाकात के बाद 10वीं का छात्र लापता
ADVERTISEMENT