संभल के सपा सांसद बर्क के घर से 200 मीटर दूर 46 साल से बंद पड़ा मिला मंदिर, अंदर ये सब मिला
Sambhal Breaking News: संभल में बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने बंद पड़े मंदिर का भी खुलासा किया. जानें क्या है पूरा मामला.
ADVERTISEMENT
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हिंसा के बाद पुलिस का एक्शन जारी है. यहां नखासा थाना क्षेत्र के दीपा सराय इलाके में शनिवार सुबह बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. यह कार्रवाई समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के क्षेत्र में हुई, जहां डीएम राजेंद्र पेंसिया और एसपी केके बिश्नोई ने भारी पुलिस बल और बिजली विभाग की टीमों के साथ छापेमारी शुरू की. सुबह के अंधेरे में प्रशासन ने इलाके की घेराबंदी कर बिजली चोरी को पकड़ने के लिए अभियान चलाया. कार्रवाई के दौरान सैकड़ों घरों में बिजली चोरी के बड़े मामले सामने आए. मगर इस छापेमारी के दौरान एक और चौंकाने वाली बात सामने आई. यहां एक मंदिर काफी सालों से बंद पड़ा मिला. खबर में आगे जानें क्या है मामला.
46 साल से बंद मंदिर का खुलासा
बिजली चेकिंग के दौरान दीपा सराय इलाके में एक बंद पड़ा मंदिर मिला. यह मंदिर वर्ष 1978 से बंद बताया जा रहा है. खास बात यह है कि यह मंदिर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित है.
मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा और शिवलिंग
मंदिर के अंदर हनुमान जी की प्रतिमा, शिवलिंग और नंदी की मूर्तियां स्थापित हैं. प्रशासन की मौजूदगी में इस मंदिर के बारे में स्थानीय लोग भी हैरान नजर आए. बिजली चोरी के खिलाफ इस अभियान ने इलाके में बड़ा संदेश दिया है. वहीं, बंद पड़े मंदिर की कहानी ने भी क्षेत्र में चर्चाओं को जन्म दे दिया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT