फतेहपुर: चर्च में हो रहा था धर्मांतरण का खेल? पादरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. आरोप है कि पादरी द्वारा चर्च में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का खेल खेला जा रहा था. बता दें कि पुलिस ने आरोपी पादरी को गिरफ्तार कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार हरिहरगंज क्षेत्र में मौजूद चर्च में धर्मांतरण का आरोप लगा था. बीते 15 अप्रैल को जैसी ही यह मामला स्थानीय लोगों को पता चला उन्होंने फौरन हिंदू संगठनों को इस बात की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से चर्च के अंदर प्रार्थना सभा के आड़ में धर्मांतरण का खेल चल रहा था. जब हिंदू संगठनों ने इस बात का विरोध किया तो 55 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया और पुलिस मामले की जांच में लग गई. पुलिस ने अलग-अलग नाम से 4 आधार कार्ड भी बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस की पूछताछ में पादरी ने धर्म परिवर्तन कराए जाने की बात को कबूल कर लिया है.

गौरतलब है कि चर्च में धर्मांतरण की जानकारी जब हिंदू संगठनों को हुई तो बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता चर्च के बाहर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. चर्च के पादरी ने माना की चर्च के अंदर काफी संख्या में लोग मौजूद हैं. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को संभाला.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस ने चर्च के भीतर मौजूद 55 से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ के बाद 35 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ धर्मांतरण कराए जाने को लेकर केस दर्ज किया. पुलिस द्वारा इस मामले में 26 लोगों को जेल भेजा गया, लेकिन कोर्ट ने पुलिस द्वारा पर्याप्त सबूत ना होने पर सभी आरोपियों को रिहा कर दिया. तभी से पुलिस इस मामले में सबूतों को एकत्र करने के लिए जुट गई थी. बीते रविवार को पुलिस ने धर्मांतरण के आरोप में पादरी विजय मसीह को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया. इसी के साथ बाकी आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.

इस पूरे मामले पर वीर सिंह (सीओ सोटी) ने कहा है कि, थाना कोतवाली क्षेत्र में कुछ लोग भोलेभाले और कमजोर वर्ग के लोगों का ब्रेन वाश करके उनका धर्म परिवर्तन करा रहे थे. इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत था. इस मामले में काफी लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.  एक व्यक्ति आज गिरफ्तार हुआ है और उसको जेल भेजा गया है. हमारी जांच जारी है. जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आ रहे हैं उसके हिसाब से अन्य गिरफ्तारियां भी की जाएगी.

फतेहपुर में मासूम के साथ 13 साल के नाबालिग ने किया गंदा काम? ऐसे हुआ मामले का खुलासा

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT