देवरिया : आधी रात चाचा खटखटा रहे थे दरवाजा, भतीजे ने चोर समझ चला दी ईंट और फिर मच गया कोहराम
Deoria News : उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है. यहां एक देर रात घर आए चाचा को भतीजे ने चोर समझा और उनपर ईंट फेंक दी.
ADVERTISEMENT
Deoria News : उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है. यहां एक देर रात घर आए चाचा को भतीजे ने चोर समझा और उनपर ईंट फेंक दी. ईंट लगने से चाचा की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आरोपी को हिरासत में लिया है.
भतीजे ने चाचा को समझा चोर
बता दें कि देवरिया जनपद के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में बुधवार रात ये घटना घटी. 30 वर्षीय युवक कालू निषाद ने दरवाजा खटखटा रहे व्यक्ति को चोर समझकर छत से ईंट मार दी, जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई. मृतक की पहचान 48 वर्षीय हरिन्द्र निषाद के रूप में हुई, जो कि पेशे से ट्रक ड्राइवर थे. हरिन्द्र निषाद कई वर्षों बाद अपने घर लौटे थे. घटना की खबर फैलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जब मृतक की पहचान हुई, तो यह खुलासा हुआ कि वह युवक का चाचा था. यह जानकारी मिलते ही पूरे घर में शोक की लहर दौड़ गई.
फेंक कर मार दी ईंट और फिर...
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी युवक कालू निषाद को फिलहाल पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस घटना की जानकारी देते हुए देवरिया के सीओ सिटी संजीव रेड्डी ने बताया कि, 'हरेंद्र निषाद ट्रक चलाने का काम करता है और परिवार समेत गुजरात के अहमदाबाद में रहता है. गुरुवार को वह ट्रक से माल लेकर कुशीनगर के कसया आया हुआ था. उसने सोचा कि गांव चलकर लोगों से मिल लेते हैं और सुबह लौट जाएंगे. जब यह अपने रिश्ते में लगने वाले भतीजे कल्लू निषाद के घर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया तो मृतक ने हंसी मजाक में कह दिया की वह चोर है. जिससे कल्लू डर गया और मकान की छत पर गया. जहां से ईंट चला दिया, जो सीधे मृतक के सिर में जा लगी. ईंट लगने से हरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी कल्लू निषाद के खिलाफ थाना रामपुर कारखाना में हत्या के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.'
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि मृतक ट्रक चालक हरेंद्र निषाद अपने परिवार के साथ गुजरात के अहमदाबाद जिले में रहता था. वह अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था. हरेंद्र की चार लड़कियां किरण,ज्योति, पलक व खुशबू और एक लड़का गगन है. वहीं हरेंद्र की मौत की खबर सुनकर उनका पूरा परिवार स्तब्ध है.
ADVERTISEMENT