Kannauj Road Accident : लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेसवे पर टैंकर से जा भिड़ी डबल डेकर बस, 8 लोगों की मौत

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

Kannauj Road Accident
Kannauj Road Accident
social share
google news

Kannauj Road Accident : उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में हाल ही में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार दोपहर को एक डबल डेकर बस, तेज गति से चल रहे टैंकर से टकरा गई. टक्कर के बाद दोनों वाहन डिवाइडर से टकराकर पलट गए, जिससे 40 यात्री घायल हो गए. इस हदसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि बस लखनऊ से दिल्ली को जा रही थी.

 लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेसवे पर भीषण हादसा

इस घटना की जानकारी मिलते ही यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने अपने काफिले को रुकवाकर हादसे का जायजा लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की. घायलों को तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज तिर्वा और सैफई भेजा गया. बता दें कि इससे पहले आज ही  पीलीभीत और चित्रकूट जिलों में भी गुरुवार देर रात को बड़े सड़क हादसे हुए थे, जिनमें क्रमशः पांच और छह लोगों की जान चली गई. 

40 से ज्यादा लोग घायल

इस दर्दनाक सड़क हादसे में 40 लोग घायल हो गए हैं. यह हादसा अचानक हुआ और बस यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की रफ्तार काफी तेज थी और अचानक संतुलन खोने के कारण यह हादसा हुआ. दुर्घटना के तुरंत बाद आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मदद के लिए आगे आए. उन्होंने मानवता की मिसाल पेश करते हुए बस के शीशे तोड़े और अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. इस दौरान कुछ लोग घायल यात्रियों की मदद के लिए प्राथमिक चिकित्सा का प्रबंध करने लगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

घटना की जानकारी मिलते ही यूपीडा की टीम और स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. रेस्क्यू ऑपरेशन की जटिलता को देखते हुए इसमें कई घंटे लग गए, लेकिन सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. पुलिस ने तुरंत घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उनका इलाज चल रहा है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT