लखीमपुर खीरी: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी जान, स्वच्छ भारत मिशन से बना शौचालय गिरा, मासूम की मौत

अभिषेक वर्मा

ADVERTISEMENT

सरकारी शौचाल अचानक ढह जाने से 5 साल के मासूम की हुई मौत
सरकारी शौचाल अचानक ढह जाने से 5 साल के मासूम की हुई मौत
social share
google news

Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां स्वच्छ भारत मिशन के तहत बना सरकारी शौचालय अचानक ढह गया और इसकी चपेट में 5 साल का मामूम आ गया. इस हादसे में मासूम की मौत हो गई. मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का आरोप है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालय का निर्माण घटिया सामग्री से किया गया था, जिससे वह अचानक गिर गया.

ये है मामला

ये पूरा मामला लखीमपुर खीरी जिले में पसगवां थाना क्षेत्र के चपरतला गांव से सामने आया है. यहां साल 2016 में एक घर के बाहर स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकारी शौचालय बना था. मिली जानकारी के मुताबिक, बीते शनिवार दोपहर 12 बजे गांव के रहने वाले लालता प्रसाद का 5 साल का बेटा घर के बाहर खेल रहा था. तभी लालता प्रसाद के घर के बाहर बना शौचालय अचानक भरभरा कर गिर गया और मासूम उसके मलबे में दब गया. इस हादसे में मासूम बच्चे की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मृतक के पिता ने ठेकेदार के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

यूपी समाचार: मृतक बच्चे के पिता लालता प्रसाद ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर 2016 में शौचालय बनाने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की लिखित शिकायत दी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

ADVERTISEMENT

मृतक बच्चे के पिता लालता प्रसाद का कहना है कि उसके यहां ठेके से शौचालय का निर्माण करवाया गया था. उसका बच्चा खेल रहा था तभी शौचालय गिर गया और उसमें बच्चा दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

इस पूरे मामले पर लखीमपुर खीरी जिले के डीपीआरओ (DPRO)  सौम्यशील सिंह ने यूपीतक से बातचीत करते हुए कहा की मामले की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी गई है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. 2017 से पहले प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी. तब पैसा ग्राम निधि में जाता था. अब 2017 के बाद से पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में जाता है.

ADVERTISEMENT

उन्होंने यह भी बताया कि शौचालय पिछले 2 सालों से क्रियाशील नहीं था. उसकी एक दीवार पूरी तरीके से निकल चुकी थी. ग्राम वासियों और बच्चे के परिजनों द्वारा ये भी बताया गया कि बच्चे उसमें से ईंटें निकाल रहे थे. उसी दौरान ये दुखद घटना घट गई. इस पूरे मामले में जांच टीम बना दी गई है. 3 दिन में जांच रिपोर्ट आएंगी. रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT