ये तो चिकन खा लिया…मेरठ के बड़े होटल में परिवार को परोस दिया गया नॉनवेज फूड, फिर ये सब हुआ

उस्मान चौधरी

ADVERTISEMENT

UP News
UP News
social share
google news

UP News: मेरठ में एक परिवार होटल में खाना खाने आया. परिवार ने वेज खाना ऑर्डर किया. सभी लोग खाने का इंतजार कर रहे थे. कुछ देर में वेटर खाने का ऑर्डर लेकर टेबल पर आया. सभी लोग माहौल में काफी मस्त थे. वेटर ने प्लेट में खाना सर्व किया और परिवार के सदस्यों ने खाना खाना शुरू कर दिया. मगर तब उनके समझ में आया कि वह जो खा रहे हैं, वह वो नहीं है, जो उन्होंने ऑर्डर दिया था. 

दरअसल परिवार को वेज की जगह नॉनवेज खाना सर्व कर दिया गया. परिवार ने इससे पहले कभी नॉनवेज खाना नहीं खाया था. पूरा परिवार शाकाहारी था. इसके बाद परिजन होटल स्टॉफ पर भड़क गए और उन्होंने जमकर होटल में हंगामा काटा. अब इस पूरे मामले की वीडियो वायरल हो रही है. इसी के साथ हिंदू संगठनों ने भी होटल में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया है और पुलिस ने भी मामले में कार्रवाई की बात की है.

रोमियो लेने के आउटलेट से आया मामला 

मिली जानकारी के मुताबिक, बागपत रोड निवासी अमित सिंघल और सुशांत सिटी निवासी सनी अग्रवाल ने रोमियो लेने का आउटलेट खोला है. यह गंगानगर में संचालित हो रहा है. शनिवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में एक परिवार का आरोप है कि उन्होंने वेज खाने का आर्डर दिया था, लेकिन वेटरों ने उन्हें नॉनवेज परोस दिया. खाना खाने के बाद ही उन्हें नॉनवेज की जानकारी मिली. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसके बाद परिवार के लोगों ने धर्म भ्रष्ट का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया. आउटलेट कर्मचारियों ने बताया कि गलती से किसी अन्य का ऑर्डर उस परिवार में चला गया. काफी देर तक हुई बहस के बाद वीडियो में वेटर और अन्य स्टाफ परिजनों से माफी मांग रहे हैं. 

वीडियो में ये सब दिख रहा

वीडियो में होटल स्टाफ, शेफ खड़े दिखाई दे रहे हैं. परिवार होटल स्टाफ पर भड़क रहा है. वीडियो में परिजन आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि वेज की आड़ में जानबूझकर उन्हें नॉनवेज खिलाया गया है. उन्होंने वेज खाना ऑर्डर किया था. सभी का धर्म भ्रष्ट हो गया है. होटल स्टाफ अपनी गलती मानते कह रहा है कि किसी और का ऑर्डर गलती से टेबल पर सर्व हो गया. होटल स्टाफ अपनी गलती भी मान रहा है.

ADVERTISEMENT

हिंदू संगठनों ने किया हंगामा

इस मामले के संज्ञान में आने के बाद हिंदू संगठन ने हंगामा किया है. हिंदू संगठन से जुड़े सचिन सिरोही ने होटल में पहुंचकर हंगामा किया और मामले की जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि आज कल ऐसी कई घटनाएं हो रही हैं. यह गंभीर विषय है. कार्रवाई होनी चाहिए.

पुलिस ने ये कहा

इस मामले में मेरठ के एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया, गंगानगर स्थित एक रेस्टोरेंट के संदर्भ में एक स्थानीय निवासी ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र थाने पर दिया था कि वह खाना खाने के लिए वहां गए थे और उन्होंने वेज खाना का आर्डर दिया था. मगर उन्हें नॉनवेज खाना सर्वे कर दिया गया. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. जांच के बाद तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT