टिकट लेकर ही रहेगा…पुष्पा-2 को लेकर उन्नाव में पुलिस ने भांजी भीड़ पर लाठियां, फिल्म को लेकर गजब क्रेज
UP News: पुष्पा-2 फिल्म लगातार चर्चाओं में हैं. वह रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है तो वहीं दर्शकों में भी इसका क्रेज लगातार बना हुआ है. सिनेमा घरों के बाहर भीड़ है और हर कोई इस फिल्म को देखने की कोशिश में लगा हुआ है. इसी को लेकर उन्नाव में विवाद हुआ है.
ADVERTISEMENT
UP News: पुष्पा-2 फिल्म लगातार चर्चाओं में हैं. वह रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है तो वहीं दर्शकों में भी इसका क्रेज लगातार बना हुआ है. सिनेमा घरों के बाहर भीड़ है और हर कोई इस फिल्म को देखने की कोशिश में लगा हुआ है. फिल्म के टिकटों को लेकर सिनेमा घरों में मारामारी भी हो रही है.
इसी बीच यूपी के उन्नाव में पुष्पा-2 के टिकटों के चक्कर में पुलिस को लाठियां चलानी पड़ गईं. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
क्या है पूरा मामला?
यूपी के उन्नाव गंगाघाट स्थित सरस्वती टॉकीज में भी पुष्पा 2 फिल्म लगी हुई है, जिसको देखने के लिए दर्शकों में टिकट खरीदने को लेकर मारामारी तक हो गई. मारामारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दर्शकों पर लाठी भांजकर उन्हें वहां से हटाया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
टिकट को लेकर हुई खूब मारामारी
लखनऊ मार्ग गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र स्थित सरस्वती टॉकीज में पुष्पा-2 फिल्म के 6 से 9 वाला शो देखने के लिए भारी संख्या में लोग जमा हो गए. दर्शकों में पहले टिकट खरीदने को लेकर आपसी मारामारी हो गई. टिकट खरीदने को लेकर लोग आपस में ही विवाद करने लगे.
विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले तो दर्शकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब दर्शक नहीं माने और हो हल्ला करने लगे, तब पुलिस ने दर्शकों पर लाठियां भांजी और भीड़ को वहां से खदेड़ा. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT