कासिम ने लगाई थी 10 हजार की शर्त मगर पंजा लड़ाते समय टूट गया उसका हाथ, फिर गजब हुआ

जगत गौतम

ADVERTISEMENT

UP News
UP News
social share
google news

UP News: लोग अपनी ताकत दिखाने के लिए अक्सर आपस में पंजा लड़ाते हैं. मगर कभी-कभी ये शौक भारी भी पड़ जाते हैं. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां दो लोगों ने पंजा लड़ाने की शर्त रखी. मगर पंजा लड़ाते समय कासिम नाम के युवक का हाथ टूट गया और वह दर्द से तड़पने लगा. 

10 हजार में लगी पंजा लड़ाने की शर्त

मिली जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद के रहने वाले कासिम ने दूसरे शख्स के साथ पंजा लड़ाने की शर्त रखी. ये शर्त खुद कासिम ने ही रखी. तय हुआ कि जो भी पंजे में जीतेगा, उसे 10 हजार रुपये हारने वाला देगा.

आस-पास के लोग भी जमा हो गए. कासिम और दूसरे शख्स ने पंजा लड़ाना शुरू किया. आस-पास मौजूद लोग दोनों का उत्साह बढ़ाते रहे. मगर कभी चट की आवाज आई और कासिम दर्द से तड़पने लगा. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दरअसल पंजा लड़ाने के दौरान कासिम का हाथ टूट गया. इस दौरान कासिम का उस युवक से भी विवाद हो गया, जो पंजा लड़ा रहा था.

पुलिस भी पहुंच गई

बता दें कि कासिम का हाथ टूटने के बाद दोनों पक्षों में विवाद भी हो गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच 60 हजार में का समझौता करवाया. अब इस पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग भी इस मामले पर खूब कमेंटबाजी कर रहे हैं.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT