संभल हिंसा: सपा MP बर्क के इलाके में बुलडोजर लेकर पहुंची पुलिस, RRF-PAC तैनात, हो क्या रहा है?
UP News: संभल हिंसा को लेकर पुलिस लगातार एक्शन मोड में है. संभल हिंसा के उपद्रवियों की तलाश में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के इलाके में पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन अभियान चला रही है. इसी बीच पुलिस अब बुलडोजर लेकर वहां पहुंची है.
ADVERTISEMENT
UP News: संभल हिंसा को लेकर पुलिस लगातार एक्शन मोड में है. संभल हिंसा के उपद्रवियों की तलाश में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के इलाके में पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन अभियान चला रही है. इसी बीच पुलिस अब बुलडोजर लेकर वहां पहुंची है.
दरअसल संभल के संवेदनशील दीपा सराय चौक पर सर्च अभियान के दौरान पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंची है. पुलिस ने यहां अतिक्रमण को ध्वस्त किया है. बताया जा रहा है कि दुकान के अंदर बने हुए बिजली के खंबे को बाहर निकलवाने के लिए बुलडोजर बुलाया गया है और मौके पर ही बुलडोजर से दुकान ध्वस्त करवाई गई है. जिस तरह से पुलिस संभल के संवेदनशील इलाके दीपा सराय में बुलडोजर लेकर पहुंची है, उससे वहां हड़कंप मच गया है.
2 दिन पहले ही पुलिस ने दी थी दबिश
आपको बता दें कि 2 दिन पहले भी सपा सांसद बर्क के आवास के आस-पास 13 घरों में पुलिस ने दबिश डाली थी. इस दौरान पीएसी समेत भारी पुलिसबल तैनात रहा था. इस बार के सर्च अभियान में भी एडिशनल एसपी भारी पुलिसफोर्स, RRF और PAC के साथ मौके पर मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
संभल हिंसा के बाद पुलिस अलर्ट
बता दें कि 24 नवंबर के दिन संभल में भारी हिंसा हुई थी. इस दौरान संभल में उपद्रवियों ने पथराव और आगजनी की थी. हिंसा के दौरान डिप्टी एसपी तक के पैर में गोली लगी थी. दरअसल संभल जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर ये हिंसा भड़की थी. हिंसा के बाद से ही पुलिस अब दंगाइयों और उपद्रवियों के खिलाफ सख्त एक्शन ले रही है.
ADVERTISEMENT