सीसामऊ चुनाव रिजल्ट: सपा कैंडिडेट नसीम सोलंकी ने EVM और काउंटिंग लिए कर दीं ये 3 मांग
Sisamau By-Election 2024 Result : उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग शुरू हो गई है. इन सभी सीटों में सीसामऊ सीट को लेकर जबर्दस्त चर्चाएं चल रही हैं.
ADVERTISEMENT
Sisamau By-Election 2024 Result : उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग शुरू हो गई है. इन सभी सीटों में सीसामऊ सीट को लेकर जबर्दस्त चर्चाएं चल रही हैं. कानपुर जिले की इस सीट पर सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी मैदान में हैं. वह अपने पति इरफान सोलंकी को सजा मिलने के बाद खाली हुई इस सीट पर पारिवारिक विरासत को बचाने की लड़ाई भी लड़ रही हैं. इस बीच सीसामऊ सीट का काउंटिंग से पहले नसीम सोलंकी ने इसे लेकर अपनी 3 बड़ी मांगें रख दी हैं.
नसीम सोलंकी ने कर दी ये बड़ी मांग
कानपुर की सीसामऊ से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने रिटर्निग ऑफिसर को लेटर लिखा है. उन्होंने ईवीएम की वीडियोग्राफी की मांग की है. नसीम सोलंकी के मुताबिक हर राउंड की गिनती पूरी होने पर उसको घोषित किया जाए. दोनों ही तरफ रिकॉर्ड का मिलान कराया जाए और उसमें अनाउंसमेंट कराई जाए. मतगणना में लगे सभी एजेंट को ईवीएम की गिनती और कॉपी उपलब्ध कराई जाए. नसीम सोलंकी ने अपने कार्यकर्ताओं को भी सावधन किया है कि कई जगह पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें कहा गया है हमें सावधान रहना है, धांधली हो सकती है. हमें लड़ना नहीं है तो हटाना भी नहीं है.
आपको बता दें कि सीसामऊ सीट पर 2022 में सपा की टिकट पर इरफान सोलंकी ने चुनाव जीता था. मगर उनकी विधायकी जाने के बाद यहां उपचुनाव हुआ, जिसमें सपा ने इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी को मैदान में उतारा जबकि भाजपा ने सुरेश अवस्थी को टिकट दिया. 2022 में इरफान सोलंकी ने 69,163 वोट हासिल किए थे और भाजपा प्रत्याशी सलिल विश्नोई को 66,897 वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस के प्रत्याशी सुहेल अहमद 5,616 वोटों पर सिमट गए थे. साल 2017 और 2012 में भी इस सीट से सपा प्रत्याशी इरफान सोलंकी जीते ही थे. वहीं, साल 2007 और 2002 में कांग्रेस प्रत्याशी संजीव दरियाबादी जीते थे. इससे पहले 1996, 1993,1991 में लगातार बीजेपी के प्रत्याशी राकेश सोनकर यहां से जीते थे. मालूम हो कि 1985 में संजीव दरियाबादी की मां कमला भी यहां से चुनाव जीत चुकी हैं. मतलब तीन बार इस सीट पर कांग्रेस, तीन बार बीजेपी और तीन बार सपा जीत हासिल कर चुकी है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT