सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की इस मामले में बढ़ सकती हैं मुश्किलें, फिर से खुलेगी फाइल होगी जांच
संभल सड़क हादसे में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मृतक के पिता ने मामले की दोबारा जांच की मांग की.
ADVERTISEMENT
Sambhal News: संभल जिले के संभल-गजरौला मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे ने नया मोड़ ले लिया है. मालूम हो कि छह महीने पहले इस दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी. अब मृतक के पिता ने इस मामले की दोबारा जांच और सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी उत्तरी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है. एएसपी ने जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
ये है मामला
24 मई को एचोडा कंबोह थाना क्षेत्र के अल्लीपुर बुजुर्ग गांव के रहने वाले 32 वर्षीय डॉ. गौरव की बाइक को तेज रफ्तार सांसद लिखी ब्लैक स्कॉर्पियो कार (UP 38 V 0880) ने टक्कर मार दी थी. इस हादसे में डॉ. गौरव की मौके पर ही मौत हो गई थी. दुर्घटना के बाद मृतक के पिता समरपाल ने दावा किया था कि सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क खुद उस समय गाड़ी चला रहे थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को कब्जे में लिया और इस मामले में स्कॉर्पियो के ड्राइवर फहद का चालान किया था. कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होने के बाद ड्राइवर को जमानत मिल गई थी.
मृतक के पिता की नई मांग
हाल ही में डॉ. गौरव के पिता समरपाल ने एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई को पत्र लिखकर इस मामले की दोबारा जांच की मांग की है. उनका आरोप है कि मामले में सही तरीके से जांच नहीं की गई और सपा सांसद को बचाने की कोशिश की गई. एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी उत्तरी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है. एएसपी ने जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सांसद के खिलाफ अन्य मुकदमे
यह पहली बार नहीं है जब सपा सांसद विवादों में घिरे हैं. हालिया संभल में हुई हिंसा के मामले में भी जियाउर्रहमान बर्क का नाम सामने आया था. इस मामले में अभी तक सांसद को राहत नहीं मिली थी और अब यह सड़क हादसे का मामला उनकी परेशानियों को और बढ़ा सकता है.
पुलिस की भूमिका और भविष्य की जांच
मामले में पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद गाड़ी के ड्राइवर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. लेकिन मृतक के पिता का आरोप है कि सांसद के प्रभाव के कारण जांच अधूरी रही. अब नए सिरे से जांच शुरू हो चुकी है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि यह मामला अब केवल एक सड़क हादसे तक सीमित नहीं रह गया है. सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ लग रहे आरोप उन्हें गंभीर कानूनी मुश्किलों में डाल सकते हैं. पुलिस की नई जांच से यह स्पष्ट होगा कि इस दुर्घटना में सांसद की भूमिका कितनी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT