46 साल से संभल में बंद पड़ा था मंदिर, जब खुला तो CO अनुज चौधरी खुद साफ करने लगे मूर्ति
Sambhal News: संभल में हिंसा के बाद पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. इस बीच यहां 46 साल से बंद पड़ा एक मंदिर मिला है. जानें पूरी खबर.
ADVERTISEMENT
Sambhal News: संभल में हिंसा के बाद पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. इस बीच शनिवार तड़के बिजली चेकिंग के लिए नखासा थाना क्षेत्र के दीपा सराय इलाके में भारी पुलिस फोर्स के साथ डीएम-एसपी और अन्य अधिकारी पहुंचे. आरोप है कि यहां कई ऐसी मस्जिद हैं, जहां चोरी से बिजली जलाई जा रही थी. विभाग को कई घरों में भी चोरी की शिकायतें मिलीं. पुलिस की इस कार्रवाई के बीच एक चौंकाने वाली बात सामने आई. बता दें कि इस दौरान सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर से महज 200 मीटर की दूरी पर एक मंदिर मिला. इसकी जानकारी मिलते ही सब दंग रह गए.
46 साल से बंद मंदिर का खुलासा
बिजली चेकिंग के दौरान दीपा सराय इलाके में एक बंद पड़ा मंदिर मिला. यह मंदिर वर्ष 1978 से बंद बताया जा रहा है. खास बात यह है कि यह मंदिर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित है. मंदिर के अंदर हनुमान जी की प्रतिमा, शिवलिंग और नंदी की मूर्तियां स्थापित हैं.
सीओ अनुज चौधरी ने खुद की सफाई
करीब 46 सालों से बंद पड़े मंदिर के खुलने के बाद सीओ अनुज चौधरी और एएसपी ने मंदिर की सफाई शुरू कर दी. अनुज चौधरी भगवान हनुमान की मूर्ति साफ करते नजर आए. बताया जा रहा है कि मंदिर के पास एक पीपल का पेड़ और कुंआ भी था.आरोप है कि पीपल के पेड़ को कटवा दिया गया और तो कुंए को बंद करवा दिया गया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT