जो शख्स पत्नी के साथ हैवानियत करने वालों के खिलाफ लड़ता रहा, उसे उसने ही दिया दर्दनाक धोखा, मैनपुरी का चौंकाऊ केस

Mainpuri Crime News: मैनपुरी के थाना बिछवा क्षेत्र में बेहद सनसनीखेज और चौंकाने वाला मामला सामने आया था. यहां पुलिस ने एक युवक की हत्या का ऐसा सनसनीखेज खुलास किया है, जिससे हर कोई चौंक रहा है.

ADVERTISEMENT

Mainpuri murder, gangrape case witness killed, witness burned alive, Uttar Pradesh crime, Bichhwan police station murder, Sajid murder case, gangrape victim, Uttar Pradesh Police, Mainpuri news, UP crime
UP News
social share
google news

Mainpuri News: मैनपुरी के थाना बिछवा क्षेत्र में बेहद सनसनीखेज और चौंकाने वाला मामला सामने आया था. यहां एक युवक की हत्या कर उसके शव को जला दिया गया. मामले की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल की जांच करवाई और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. इस मामले में पीड़ित परिवार की तरफ से थाना भोगांव क्षेत्र के गांव परतापुर निवासी पूर्व प्रधान भोला यादव और उसके लोगों पर पर हत्या का आरोप लगाया गया. 

दरअसल मृतक की पत्नी के साथ कथित गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसका आरोपी भोला यादव और उसके लोग थे. ऐसे में पीड़ित परिवार को लगा कि आरोपी भोला यादव ने गवाह को मिटाने और डराने के लिए पीड़िता के पति को ही मार डाला. पुलिस ने भी परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया. मगर जब मामले की जांच की गई तो हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई.

पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा

बता दें कि जब इस पूरे मामले की बिछवां थाना पुलिस और सर्विलांस की टीम ने गहनता के साथ जांच की तो सामने आया कि मृतक की पत्नी यानी गैंगरेप पीड़िता का गांव के ही एक अन्य युवक के साथ रिश्ता चल रहा था. जांच में पता चला कि मृतक को पत्नी के प्रेम संबंध का पता चल गया था. ऐसे में युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की ही हत्या करवा दी.

यह भी पढ़ें...

दोनों ने पूछताछ में ये भी बताया कि उनकी साजिश थी कि हत्या का शव भोला यादव पर ही जाएगा, क्योंकि वह पहले से ही गैंगरेप का आरोपी है और केस कोर्ट में चल रहा है. पूर्व प्रधान भोला यादव को फंसाने के उद्देश्य से आरोपी पत्नी ने प्रेमी सुमित के साथ मिलकर अपने पति को चाय व खाने में नींद की गोलियां मिलाकर दी और फिर उसे नहर किनारे ले जाकर जला दिया.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने बताया, परिवार की तरफ से भोला यादव नामक के व्यक्ति को आरोपी बनाया गया. जांच में पाया गया कि मृतक की पत्नी और एक सुमित नामक लड़के का रिश्ता चल रहा था. दोनों ने ही योजना बनाकर युवक को मार डाला. उन्हें लगा कि हत्या का आरोप भोला यादव पर ही जाएगा. दोनों को जेल भेजा जा रहा है.

भोला यादव भी है गैंगरेप का आरोपी

आरोपी युवती के साथ एक वर्ष पूर्व कथित गैंगरेप किया गया था. मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक की पत्नी होली के समय अपने मायके में थीं. इस समय आरोपी दबंग भोला यादव (पूर्व प्रधान) ने मृतक की पत्नी को घरेलू संबंधों के चलते मीट बनाने के लिए बुलाया. आरोप है कि यहां भोला यादव व उसके सहयोगियों ने मृतक की पत्नी का अपहरण कर लिया और उसके साथ लगातार चार महीने तक बंधक बनाकर गैंगरेप किया. जब युवती भागकर आई तो उसके पति ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया. परिवार का आरोप था कि भोला यादव लगातार समझौते के लिए प्रेशर बना रहा था.
 

    follow whatsapp