बाराबंकी के जंगल में रात के समय भगवा पहन, तिलक लगा और त्रिशूल पकड़े उमर क्या कर रहा था?

ADVERTISEMENT

UP News
UP News
social share
google news

UP News: बाराबंकी पुलिस ने जब 7 गौ तस्करों को मुठभेड़ के बाद दबोचा तो वह भी हैरान रह गई. दरअसल एक तस्कर ने भगवा गमछा पहना हुआ था और उसने माथे पर तिलक भी लगाया हुआ था. यहां तक की उसके हाथ में त्रिशूल भी था. मगर उसका असली नाम उमर था. फिर जो कहानी पुलिस को पता चली, उसे जान वह भी चौंक गई.

दरअसल ये सभी बड़े स्तर पर गौ तस्करी को अंजाम देते थे. इसमें शामिल उमर खुद को हिंदू दिखाता था और गौ तस्करी करता था. मगर बाराबंकी में सतरिख पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ में इन सभी को पकड़ लिया.

रात में जंगल में हुई पुलिस की मुठभेड़

बाराबंकी के सतरिख थाना क्षेत्र के कमरपुर गांव में गौरियाघाट रोड पर 8 दिसंबर की रात पुलिस कंट्रोल रुम पर सूचना मिली की कुछ अज्ञात लोग वाहन में सवार होकर जंगल के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सूचना मिलने पर तुरंत स्वाट व थाना सतरिख पुलिस टीम ने दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने देखा कि एक पेड़ से दो गोवंशीय पशु बंधे हुए थे और पास में पिकअप वाहन तिरपाल से ढ़का हुआ खड़ा था. उसके पास ही एक और वाहन व मोटरसाइकिल खड़ी थी, जिसमे लोहे का चापड़, चाकू, छूरी व जानवरों को बांधने वाली रस्सी रखी थी.

तभी शुरू हुई फायरिंग

पुलिस वहां पर वाहन मालिकों को तलाश कर रही थी. इसी दौरान जंगल में छिपे हुए गौ तस्करों ने पुलिस टीम को देखकर गिरफ्तारी से बचने के लिए फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की. पुलिस ने घेराबंदी कर मो. उमर उर्फ गुल्जारी, अंकुल, इरफान, नवीजान, मो. अजीज को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तर में आए अपराधियों का कनेक्शन लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर से है.

ADVERTISEMENT

एएसपी ने ये बताया

इस पूरे मामले पर एएसपी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि 7 पशु तस्करों की पुलिस से मुठभेड़ हुई थी. इसमें दो तस्करों को गोली लगी है. इनमें उमर नाम का गौ तस्कर भेष बदल कर चलता था. ये माथे पर टीका, गले में गमछा और त्रिशूल लेकर चलता था, जिससे किसी को इसपर शक नहीं हो. इन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT