पत्नी निदा ने संभल हिंसा का वीडियो देख पुलिस की कर दी तारीफ, पति एजाजुल ने काफिर बोल किया ये हाल
UP News: यूपी के मुरादाबाद में संभल हिंसा की वीडियो देख पत्नी ने पुलिस की तारीफ कर दी. ये सुन पति इतना भड़का की उसने अपनी ही पत्नी को काफिर बोलकर उसे तीन तलाक दे दिया.
ADVERTISEMENT
UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में संभल हिंसा को लेकर एक शख्स ने अपनी पत्नी को काफिर कहते हुए उसे तीन तलाक दे दिया. पीड़िता का कहना है कि संभल में हुई हिंसा की वीडियो देखते हुए उसने पुलिस की तारीफ कर दी. इस बात से पति भड़क गया और उसे काफिर कहते हुए 3 तलाक दे दिया.
पत्नी निदा जावेद का कहना है कि उसके पति एजाजुल आबीदीन ने उसे काफिर कहते हुए तीन तलाक दे डाला है. इसी के साथ अब पत्नी ने पति पर मारपीट के भी आरोप लगाए हैं. अब पीड़िता ने एसएसपी से मिलकर पूरे मामले की शिकायत की है. एसएसपी ने इस मामले को बेहद गंभीर बताया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
मुरादाबाद के पॉश इलाके का मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला मुरादाबाद के पॉश इलाके लाजपत नगर से सामने आया है. यहां रहने वाली एक महिला ने बताया, वह अपने पति के ऑफिस गई थी. वहां पति का इंतजार कर रही थी. तभी वह अपने मोबाइल में यूट्यूब खोल वीडियो देखने लगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस दौरान संभल हिंसा से जुड़े वीडियो सामने आ गए और उसने उसे देखने शुरू कर दिए.वीडियो में पुलिस अपना बचाव कर रही थी. तभी पति आ गए और उन्होंने वीडियो देख ली.
तू काफिर है और दिया तीन तलाक
पीड़ित पत्नी का कहना है कि पति ने भड़कते हुए कहा कि तू काफिर है. तो उसने कहा कि पुलिस पर अगर कोई पत्थर मारेगा तो उसे भी अपने बचाव का अधिकार है. ये सुन पति और भड़क गए और उसे वही 3 तलाक दे दिया. बता दें कि अब महिला ने अपने पति के खिलाफ मारपीट के भी आरोप लगाए हैं.
ADVERTISEMENT
एसएसपी ये बोले
इस पूरे मामले पर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने कहा, मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है. महिला ने मारपीट के भी आरोप लगाए हैं. कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT