संभल में हो रही खुदाई में अब ये किस रानी की बावड़ी मिल गई, एक सुरंग भी मिली, कहां तक जाती है?
UP News: संभल लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. इसी बीच संभल के चन्दौसी के लक्षमण गंज के महोल्ला बाबरी क्षेत्र में रानी की 2 मंजिला बावड़ी मिली है. इसी के साथ सुरंग भी मिली है.
ADVERTISEMENT
UP News: संभल लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. इसी बीच संभल के चन्दौसी के लक्षमण गंज के महोल्ला बाबरी क्षेत्र में रानी की 2 मंजिला बावड़ी मिली है. ये बावड़ी बिलारी की रानी सुरेंद्र बाला की बताई जा रही है. दरअसल ये पूरा क्षेत्र 1857 से पहले हिंदू बाहुल्य था. मगर अब ये इलाका पूरी तरह से मुस्लिम बाहुल्य हो गया है.
बता दें कि अतिक्रमण के दौरान चलाए गए अभियान में ये बावड़ी सामने आई है. संभल जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया को शिकायत मिली थी, जिसके बाद अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया और ये वावड़ी सामने आई.
खुदाई के दौरान दिखती गई बावड़ी
बता दें कि जैसे ही प्रशासन की टीम ने महोल्ला बाबरी बस्ती के बीच में बुलडोजर से खुदाई करनी शुरू कर दी तो देखते ही देखते वहां प्राचीन इमारत दिखनी शुरू हो गई. अभी तक खुदाई में 2 मंजिला इमारत दिखाई दी है. बता दें कि पुराने दस्तावेजों में कुआ और तालाब भी दर्ज है. माना जा रहा है कि ये वावड़ी 250 फीट गहरी हो सकती है. खुदाई के दौरान अभी तक बावड़ी के 8 कमरे, दो कुएं और 2 सीढ़िया मिली हैं. बता दें कि खुदाई के दौरान एक सुरंग भी मिली है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
दरअसल ऐसी किंवदंतियां हैं कि संभल में कई ऐतिहासिक सुरंग हैं, जो दिल्ली समेत भारत के कई पुराने शहरों और किलों तक जाती हैं. फिलहाल ये सुरंग कहां तक जाती है, ये पता नहीं है. खुदाई चल रही है.
क्या बोले स्थानीय मुसलमान?
संभल के चन्दौसी में बावड़ी सामने आने के बाद स्थानीय मुस्लिम महोमद नाजिम ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि मकानों के नीचे बावड़ी का कोई हिस्सा नहीं है. अगर ऐसा था तो जब ये कॉलोनी बनी थी तभी प्रशासन को ये देखना चाहिए था. इस बावड़ी को मिट्टी डालकर पाट दिया गया था. यहां बच्चे गिर जाते थे.
ADVERTISEMENT
क्या बोले डीएम संभल?
इस मामले पर संभल डीएम ने कहा, बावड़ी के ऊपर अवैध कब्जा किया गया था. उसको नोटिस देकर हटाया जयेगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT