लाहौर से चला दुबई-मुंबई-दिल्ली होते हुए बरेली पहुंचा स्वरा का लहंगा, इसमें ये चीजें है खास

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Swara Bhaskar News: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) और उनके पति फहद अहमद की शादी और वलीमे के चर्चे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आपको बता दें कि स्वरा और फहद ने दिल्ली में शादी करने के बाद बरेली में बीते रविवार को वलीमे के आयोजन किया था. इस दौरान स्वरा ने जो लहंगा पहना था, उसकी कहानी भी काफी दिलचस्प है. अब इस लहंगे की कहानी सामने आ गई है, जिसे खुद स्वरा ने ट्वीट कर बताया है. स्वरा ने बताया है कि उन्होंने वलीमे वाले दिन जो क्रीम कलर का लहंगा पहना था, वह पाकिस्तान के लाहौर से आया था और उसे अली शीशान नामक डिजाइनर ने डिजाइन किया था. वहीं, दूसरी तरफ स्वरा के वलीमे वाले दिन पहने लहंगे की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

स्वरा ने ट्वीट कर कहा, “वालीमे वाले दिन जो मैंने पहनावा पहना था वो लाहौर से दुबई-बॉम्बे-दिल्ली होते हुए आखिरकार बरेली पहुंचा था. मैं लंबे समय से #AliXeeshan की प्रतिभा से वाकिफ हूं. जब मैंने उन्हें वलीमा में उनके काम को पहनने के विचार के साथ बुलाया, तो उनकी गर्मजोशी और उदारता ने मुझे उनकी प्रशंसा करने पर मजबूर कर दिया.”

स्वरा ने आगे बताया कि अली शीशान ने ना केवल उनके और फहद के लिए परिधान भेजे, बल्कि उन्हें व्यक्तिगत विवरण और संदेशों के साथ डिजाइन किया. स्वरा ने बताया कि उनकी पाकिस्तानी दोस्त एन्नी जमान ने इन परिधानों को दुबई तक पहुंचाने के लिए मदद की थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि स्वरा और फहद के वलीमे में नवदंपति को शुभकामना देने के लिए परिचित और रिश्तेदार जुटे, तो कई मशहूर हस्तियां भी इस प्रोग्राम में शामिल हुईं. वहीं, दिलचस्प बात यह रही कि इस दौरान स्टेज पर सेल्फी लेने वालों की सबसे अधिक भीड़ रही. आपको बता दें कि स्वरा के पति फहद समाजवादी पार्टी के नेता हैं और वह मूल रूप से बरेली जिले के रहने वाले हैं.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT