पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में हिडन कैमरा? 6 लड़कियों को आई वीयर्ड कॉल
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मीराबाई गर्ल्स हॉस्टल में 6 लड़कियों को एक नंबर से फोन आता है. फोन करने वाला शख्स उनका नाम भी बताता है. इस दौरान लड़कियों को आशंका होती है कि उनके रूम और वॉशरूम में हिडन कैमरा लगाया गया है.
ADVERTISEMENT
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मीराबाई गर्ल्स हॉस्टल में 6 लड़कियों को एक नंबर से फोन आता है. फोन करने वाला शख्स उनका नाम भी बताता है. इस दौरान लड़कियों को आशंका होती है कि उनके रूम और वॉशरूम में हिडन कैमरा लगाया गया है.
Jaunpur News: जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्विद्यालय के छात्रावास के बाथरूम में खुफिया कैमरा होने का आरोप लगा है.बता दें कि सोमवार की देर शाम पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मीराबाई गर्ल्स हॉस्टल में 6 लड़कियों को एक नंबर से फोन आता है. फोन करने वाला शख्स उनका नाम भी बताता है. इस दौरान लड़कियों को आशंका होती है कि उनके रूम और वॉशरूम में हिडन कैमरा लगाया गया है. इसके बाद लड़कियां वॉशरूम की जांच करने के लिए वार्डन से शिकायत करती हैं.
लड़कियों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए मौके पर कुलपति वंदना सिंह गर्ल्स हॉस्टल पर पहुंच जाती हैं. इसके बाद वॉशरूम की गहनता से जांच होती है. इसी दौरान एक लड़की की तबीयत खराब हो जाती है जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा जाता है. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ सदर परमानंद कुशवाहा फॉरेंसिक टीम के साथ खोजबीन शुरू कर दी. हालांकि किसी भी तरह का हिडन कैमरा कहीं नहीं मिलता है. विस्तार में देखें मामले का पूरा वीडियो
(आदित्य भारद्वाज की रिपोर्ट)
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT