माघ मेले में आए संत की दाढ़ी है 6 फीट से ज्यादा लंबी, ‘बाबा जी’ का ये दावा कर देगा हैरान

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Prayagraj News: संगम की रेती पर माघ मेले की शुरुआत 6 जनवरी यानी पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर्व के साथ हो गई है. माघ मेले में देश के कोने-कोने से साधु संत पहुंचे हैं, जो संगम की रेती पर करीब डेढ़ माह तक कल्पवास यानी कठिन तप-जप और साधना करेंगे. माघ मेले में आए कई साधु संत अपने खास वेशभूषा और गेटअप की वजह से भी लोगों के बीच कौतूहल और आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. लोग भी इन्हें देख कर हैरान हैं.

अभी तक आपने साधु संतों के बड़े लंबे बालों के साथ देखा होगा, लेकिन हम आपको एक ऐसे साधु से मिलाते हैं, जिनके बाल नहीं बल्कि उनकी दाढ़ी 6 फीट से ज्यादा लंबी है. ये अपनी लंबी दाढ़ी की वजह से लोगों के बीच खासी चर्चा का सबब बने हुए हैं.

आपको बता दें कि बाबा जी के नाम से मशहूर एक संत माघ मेले में आए हुए हैं. बाबाजी की दाढ़ी 2.27 मीटर है. बाबा जी के मुताबिक पिछले करीब 25 वर्षों से उनकी दाढ़ी इसी तरह है. उनके मुताबिक, दाढ़ी को संवारने में उन्हें काफी वक्त लगता है. उन्हें करीब ढाई घंटे नहाने और अपनी दाढ़ी को संवारने में लगते हैं. लेकिन उनकी पहचान भी इसी की वजह से है. बाबा जी का दावा है कि उनकी दाढ़ी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दूसरे नंबर पर दर्ज है, जबकि पहले नंबर पर किसी विदेशी व्यक्ति की दाढ़ी है, जिसकी लंबाई 2.52 मीटर है.

बाबा जी मेले में जिस ओर जाते हैं, तमाम लोग रुक कर बाबाजी की दाढ़ी को देखते हैं. कई लोग तो उनकी दाढ़ी को हाथों में लेकर भी छूने की कोशिश करते हैं. लोगों में इस बात को लेकर भी आशंका बनी रहती है कि उनकी दाढ़ी कहीं नकली तो नहीं है. हालांकि इससे बेपरवाह होकर बाबा जी पूरे मेले में टहल रहे हैं और लोगों के बीच चर्चा और आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

प्रयागराज: माघ मेले के लिए 2400 बसें तैयार, इन 10 शहरों से चलेंगी

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT