प्रयागराज की बेटी फलक का हुआ अंडर-19 महिला टीम में चयन, पिता की ये बातें दिल को छू जाएंगी

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज की बेटी फलक नाज अब भारतीय क्रिकेट की जूनियर महिला टीम का हिस्सा बनेंगी. आपको बता दें कि फलक का चयन अंडर-19 महिला टीम में हो गया है. अब वो जनवरी 2023 में साउथ अफ्रीका में होने वाले टी20 महिला विश्वकप में खेलेंगी. इस बात से फलक के माता पिता और उनके कोच बेहद उत्साहित हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने वालीं फलक नाज तेज गेंदबाजी के साथ अच्छी बल्लेबाजी भी करती हैं. जैसे वो मैदान में अपनी बॉलिंग से विकेट चटकाती हैं, वैसे ही वह अपने बल्ले से बॉल को बाउंड्री पार भी भेजती हैं. नाज अब भारतीय क्रिकेट की महिला अंडर 19 टीम में शामिल होने के बाद बेहद खुश हैं. वो इसका श्रेय अपने माता पिता और कोच के साथ यूपीसीए को देती हैं, जिसने उसको ये मौका दिया.

नाज के कहना है कि उनका कंपटीशन उनसे ही है और उन्हें अपनी टीम और अपने देश के लिए जीत कर देश का नाम रोशन करना है.

फलक की मां जीनत बानो गृहणी हैं. उनका कहना है कि नाज का बचपन से क्रिकेट के प्रति रुझान रहा है. फलक की मां का सपना है कि उनकी बेटी और आगे जाए और देश के लिए अच्छा खेले. 

आपको बता दें कि फलक के पिता एक निजी स्कूल में प्यून हैं. उनके मुताबिक फलक बचपन से ही क्रिकेट खेलने के लिए कहती थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्लोगन ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ से प्रेरणा पाकर उन्होंने अपनी बेटी को आगे बढ़ाया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

फलक के पिता के अनुसार, लोगों ने शुरुआत में बहुत ताने भी मारे क्योंकि वह अपनी बेटी को क्रिकेट खिला रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुस्लिम परिवार में लड़कियां क्रिकेट खेलें तो ये उनके समाज को पसंद नहीं था. उसकी चिंता न करते हुए उन्होंने अपनी बेटी को क्रिकेट खिलाया और आज बेटी देश का नाम रोशन कर रही है. फलक के पिता का सपना है कि उनकी बेटी सीनियर टीम में शामिल होकर देश के लिए वर्ल्ड कप जीते.

फलक के कोच अजय सिंह यादव भी उनकी इस कामयाबी से बेहद खुश हैं, क्योंकि गुरु को सबसे ज्यादा खुशी तभी होती है जब शिष्य उनका और देश का नाम रौशन कर रहा है. बताया जा रहा है कि अजय ने फलक को बिना फीस लिए क्रिकेट की बारीकियां सिखाईं और फलक ने भी खूब मन लगाकर सीखा. अब फलक भारतीय क्रिकेट की महिला अंडर-19 टीम में शामिल होकर साउथ अफ्रीका में खेलकर प्रयागराज का नाम रौशन करेंगी.

ADVERTISEMENT

प्रयागराज: दुल्हन ने CM योगी से की थी रोड बनवाने की अपील, UP Tak की खबर का हुआ ये असर

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT