अतीक के नाबालिग बेटों की भी अब आएगी शामत! पुलिस ने केस डायरी में दर्ज किए दोनों के नाम
Umesh Pal Murder Case Update: उमेश पाल हत्याकांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए-नए खुलासे भी हो रहे हैं. इस मामले से…
ADVERTISEMENT
Umesh Pal Murder Case Update: उमेश पाल हत्याकांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए-नए खुलासे भी हो रहे हैं. इस मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि अब केस डायरी में अतीक के दोनों नाबालिग बेटों के नाम भी शामिल कर लिए गए हैं. बता दें कि अतीक के वकील खान सौलत हनीफ के बयान और उसकी फोन चैट में दोनों नाबालिग बेटों का कथित रोल भी सामने आया था.
केस डायरी में लिखे गए अतीक के नाबालिग बेटों के नाम
जिस फोन को पुलिस ने बरामद किया था, उससे पता चला कि फोन की फेसटाइम आईडी के जरिए अतीक, अशरफ, शाइस्ता और अन्य करीबी हनीफ से बात करते थे. खबर के अनुसार, इसमें से एक फेस आईडी अतीक के नाबालिग बेटों में से एक कि थी, जिसमे उमेश पाल हत्याकांड की साजिश को लेकर बात की गई थी. इसलिए अब पुलिस ने सभी तथ्यों को लेकर दोनों नाबालिग बेटों के नाम अपनी केस डायरी में लिख लिए हैं. हालांकि मामले की विवेचना की जा रही है. वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारी मीडिया को कोई भी जानकारी देने से बचते दिखाई दे रहे हैं.
शाइस्ता, जैनब और आयशा अभी भी फरार
उमेश पाल शूटआउट मामले में धुमंगमज पुलिस 9 लोगों के खिलाफ पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. पहली चार्जशीट में सदाकत खान का नाम शामिल था. उसके बाद दूसरी चार्जशीट में अतीक के बहनोई अखलाख ,अतीक के वकील खान सौलत हनीफ, गुड्डू मुस्लिम, अरमान, साबिर जिन पर पांच लाख का इनाम है. वहीं अतीक की फरार चल रही 50 हजार की इनमिया पत्नी शाइस्ता परवीन, अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी का नाम भी शामिल है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अतीक और अशरफ की हो चुकी है हत्या
आपको बता दें कि केस डायरी में अतीक के बड़े बेटे उमर और दूसरे बेटे अली का नाम पहले ही शामिल किए जा चुका है. उमर लखनऊ जेल और अली नैनी जेल में बंद है. अब पुलिस उन्हें भी जल्द आरोपी बना सकती है. वहीं, अतीक और अशरफ की हत्या हो चुकी है और अतीक का दूसरा बेटा असद झांसी में मुठभेड़ के दौरान मारा जा चुका है.
ADVERTISEMENT