प्रयागराज महाकुंभ मेला में जमीन के लिए भिड़ गए साधु-संत, एक-दूसरे को खूब पीटा
Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों के बीच गुरुवार को एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है.
ADVERTISEMENT
Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों के बीच गुरुवार को एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियों के पहले ही अखाड़ों के बीच भूमि आवंटन को लेकर तनाव की स्थिति पैदा हो गई है और साधु-संतों के बीच जमकर मारपीट हुई. गुरुवार को यह विवाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में हुआ.
बैठक में भिड़े साधु-संत
गुरुवार को प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा अखाड़ों को आवंटित की जाने वाली भूमि का निरीक्षण कराने की योजना थी. इसे लेकर सभी अखाड़ों के संत महात्मा मेला प्राधिकरण कार्यालय में एकत्रित हुए. हालांकि, इस बैठक के दौरान अखाड़ों के महंतों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जिसने जल्द ही एक हिंसक मोड़ ले लिया. साधु-संत आपस में लात, घूंसों और मुक्कों से एक-दूसरे पर हमला करने लगे, जिससे कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. यह विवाद जितना अप्रत्याशित था, उतना ही चिंताजनक भी, क्योंकि महाकुंभ मेले में अखाड़ों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है.
वीडियो हो रहा वायरल
मामले को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को हस्तक्षेप करना पड़ा. उन्होंने संघर्ष कर रहे संतों के बीच बचाव कर किसी तरह से माहौल को शांत किया. लेकिन इसके बावजूद कार्यालय में तनाव बना रहा. विवाद की मुख्य वजह बैठक में एक पक्ष द्वारा की गई नारेबाजी को बताया जा रहा है। तनातनी जमीन आवंटन के मुद्दे पर शुरू हुई थी. अखाड़ा परिषद की बैठक में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ एक ऐसी धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT