प्रयागराज: संतों को जहर देकर मारने की साजिश के आरोप में संदिग्ध अरेस्ट, अब तक ये सामने आया

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में पकड़े गए एक युवक पर निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद समेत कई संतों को जहर देकर उनकी हत्या की साजिश का आरोप लगा है. संतों की हत्या की साजिश रचने का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस और एसटीएफ की टीमें आरोपी से पूछताछ कर रही हैं.

प्रयागराज में रहने वालीं महिला संत त्रिकाल भवंता का आरोप है कि आश्रम में शनिवार को विक्रम सिंह उर्फ योगेंद्र शर्मा नाम का एक युवक पहुंचा था. उसने त्रिकाल भवंता को जानकारी दी कि एक जनवरी को हरिद्वार में निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद के सम्मान में होने वाले समारोह में भोज का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें वह खाने में जहर डालकर स्वामी कैलाशानंद समेत सभी संतो को मारने की साजिश रच चुका है.

वहीं, पकड़े गए संदिग्ध युवक का दावा है कि उससे नौकरी के नाम पर बीस लाख रुपये लिए गए थे. लेकिन ना तो नौकरी दी गई और ना ही पैसे वापस किए गए. इसी का बदला लेने के लिए वह स्वामी कैलाशानंद की हत्या करना चाहता है. मिली जानकारी के अनुसार, साध्वी त्रिकाल भवंता ने युवक को बातों में फंसाकर पुलिस को सूचना दे दी, जिसके बाद नैनी थाना पुलिस ने आश्रम पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया है.

अब कई एजेंसियां पकड़े गए संदिग्ध युवक से पूछताछ कर रही हैं. पूछताछ में यह भी सामने आया है कि संदिग्ध युवक रेकी करने के लिए 29 नवंबर को हरिद्वार में स्वामी कैलाशानंद के आश्रम भी गया था. वहां वह 4 घंटे तक रुका हुआ था. उसने वहां अपना नाम और पता गलत दर्ज कराया था.

फिलहाल प्रयागराज पुलिस मामले की जांच करने के साथ ही हरिद्वार के पुलिस अफसरों और स्वामी कैलाशानंद को भी संदिग्ध युवक के पकड़े जाने की जानकारी दे दी है. प्रयागराज के करछना एसीपी अजीत सिंह चौहान का दावा है कि पकड़ा गया युवक शुरुआती पूछताछ में ठग समझ आ रहा है. वह इस तरह की सनसनी फैलाकर साध्वी त्रिकाल भवंता से कुछ पैसे ऐंठना चाहता था. संदिग्ध युवक और उसके दावे के बारे में हर एंगल पर जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

प्रयागराज: पालतू कुत्ता फिरोज अचानक हुआ गुम, ढूंढने वाले को मिलेगा 5 हजार रुपये का इनाम

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT