लाइव

UPPSC Protest LIVE Updates: RO/ARO-PCS एग्जाम को लेकर यूपी सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला, जानें लेटेस्ट अपडेट

यूपी तक

ADVERTISEMENT

सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधा
सीएम योगी
social share
google news

UPPSC Protest in Prayagraj News LIVE: प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के बाहर आरो-एआरओ और पीसीएस एग्जाम के सैकड़ों प्रतियोगी छात्रों का जारी है. इस बीच गुरवार को यह प्रोटेस्ट तब उग्र हो गया जब छात्रों ने पुलिस की ओर से लगाए बैरिकेट्स तोड़ दिए. इस मामले पर राजनीती भी तेज हो गई है. सपा चीफ अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज के तीर छोड़े हैं. कुल मिलकर यह कहा जा सकता है कि आयोग के बाहर अफरा तफरी का माहौल है और पुलिस छात्रों को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है.

 

UPPSC Protest in Prayagraj LIVE Updates: पल-पल के लेटेस्ट अपडेट्स जानने के लिए आप यूपी Tak के साथ बने रहिए:

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 06:39 PM • 14 Nov 2024

    UPPSC के फैसले से नाखुश हैं छात्र, जारी है धरना प्रदर्शन

    प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के बाहर आरो-एआरओ और पीसीएस एग्जाम के सैकड़ों प्रतियोगी छात्रों के प्रदर्शन के बीच सरकार ने उनके  पक्ष में फैसला सुनाया है. हालांकि इसके बावजूद भी सारे अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन पर डटे हुए हैं. अभ्यर्थियों का मानना है कि सरकार ने पीसीएस परीक्षा के लिए तो एक दिन एक पाली कर दिया है. लेकिन RO/ARO परीक्षा के बारे में कमेटी बनाने को कहा है अभी कैसे कमेटी होगी और एग्जाम एक पाली में होगा कि नहीं अभी तक क्लियर नहीं है. सरकार पहले क्लियर करें कि RO/ARO कब होगा और कमेटी क्या डिसाइड करती है. तब तक धरना प्रदर्शन पर अभ्यर्थी ऐसे ही बने रहेंगे. 
     

  • 05:08 PM • 14 Nov 2024

    पीसीएस परीक्षा को लेकर ये आदेश जारी

    आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को एक दिन में कराए जाने का फैसला लिया है. आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा- 2023 के लिए आयोग द्वारा समिति का गठन किया जाएगा. समिति सभी पहलुओं पर विचार करके जल्द अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. आयोग ने पहले यूपी पीसीएस-2024 प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 7 और 8 दिसंबर को दो पालियों में कराने का फैसला किया था. आरओ/ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को होनी थी.

  • 04:30 PM • 14 Nov 2024

    छात्रों की मांग के आगे झुकी सरकार, RO-ARO की परीक्षा स्थगित

    प्रयागराज में चल रहे विरोध के बीच छात्रों की मांगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से संज्ञान लिया है. छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) को समन्वय और संवाद स्थापित कर जल्द समाधान निकालने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री की पहल के बाद UPPSC ने एक अहम निर्णय लेते हुए घोषणा की है कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 अब 'वन डे-वन शिफ्ट' में आयोजित की जाएगी.  साथ ही छात्रों की अन्य मांगों को ध्यान में रखते हुए आयोग ने आरओ/एआरओ (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 के लिए एक विशेष समिति का गठन किया है.इसका मतलब यह है कि फिलहाल आरो/एआरओ परीक्षा स्थगित कर दी गई है.

  • 02:54 PM • 14 Nov 2024

    UPPSC Protest LIVE: अखिलेश ने दिया गजब आंकड़ा

    सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, "भाजपा अगर केवल चुनाव का गणित समझती है तो सुन ले कि PCS/RO/ARO/LOWER SUBORDINATE जैसी अन्य प्रतियोगी छात्रों और उनके परिवार के लोगों को मिला लिया जाए तो ये संख्या लगभग 1 करोड़ होती है. अगर इस ‘महा-संख्या’ को लगभग 400 विधानसभा सीटों से भाग दें तो भाजपा के लगभग 25000 वोट हर विधानसभा सीट पर कम होंगे मतलब भाजपा दहाई के अंक में सिमट जाएगी. उम्मीद है, इस गणित को ही समझ कर आज ही भाजपा की हृदयहीन सरकार अत्याचार बंद करेगी और आंदोलनकारी युवाओं की लोकतांत्रिक जायज़ माँग को पूरा करेगी. भाजपा की एक आदत पड़ गयी है, जनाक्रोश से डरकर आख़िरकार बात तो वो मानने पर मजबूर होती है, लेकिन तभी जब उसके सारे हिंसक तरीक़े नाकाम हो जाते हैं और जब उसकी नौकरी विरोधी नकारात्मक राजनीति पूरी तरह फ़ेल हो जाती है. भाजपा हमेशा के लिए ख़त्म होनेवाली है. अभ्यर्थी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!"

     

  • ADVERTISEMENT

  • 02:01 PM • 14 Nov 2024

    UPPSC News Live: छात्रों से मिलने नहीं जाएंगे अखिलेश, बताई ये वजह

    अखिलेश यादव ने कहा, "मेरी इच्छा ये भी थी कि मैं उनके पास जाता, उनके आंदोलन में जाकर बैठता, लेकिन में ये भी जानता हूं कि अगर में जाता तो लोग कहते कि ये राजनीति से प्रेरित है. इसलिए में नहीं गया, लेकिन मैं उनको शुभकामनाए देता हूं. इनको जब लगा कि मैं जा सकता हूं, तो ये छात्रों को उठाने लगे, ये बेहद नियंदनीय और कायराना है."

  • 01:39 PM • 14 Nov 2024

    UPPSC Student Protest LIVE: नगीना सांसद चंद्रशेखर ने सरकार को दी बड़ी चेतावनी

    नगीना सांसद चंद्रशेखर ने कहा, "इलाहाबाद से खबरें आ रही हैं कि तानाशाही हुक्मरानों द्वारा छात्रों के आंदोलन को दबाने के लिए उन्हें जबरन आंदोलन स्थल से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. सत्ताधीशों, कान खोलकर सुन लो! अगर जल्द ही आंदोलनकारी छात्र-छात्राओं की मांगें पूरी नहीं की गईं, तो @AzadSamajParty और @BhimArmy_BEM के कार्यकर्ता न सिर्फ आंदोलनकारियों के साथ सड़कों पर उतरेंगे, बल्कि प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर भी आंदोलन करेंगे."


     

  • ADVERTISEMENT

  • 01:28 PM • 14 Nov 2024

    UPPSC Protest News LIVE: आंदोलनकारी दिव्यांग छात्रा की बैसाखी पुलिस ले गई: अखिलेश

    अखिलेश यादव ने X पर आरोप लगाते हुए कहा, "इलाहाबाद में एक आंदोलनकारी दिव्यांग छात्रा की बैसाखी पुलिस ले गई है…ये खबर बताती है कि भाजपाई और उनकी सरकार कितनी निर्दयी और संवेदनहीन है. ऐसी सरकार को बने रहने का कोई हक नहीं है. भाजपा घमंड के हिमालय पर चढ़ी हुई है. जो जितनी ऊंचाई पर होता है, उसका पतन भी उतना ही नीचे और तेजी से होता है.  
    दिव्यांग कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!"

     

  • 01:17 PM • 14 Nov 2024

    UPPSC Protest in Prayagraj LIVE: बाहुबली नेता धनंजय सिंह ने सरकार से की ये मांग

    बाहुबली नेता धनंजय सिंह ने योगी सरकार से बड़ी मांग की है. उन्होंने X पर कहा, "प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों द्वारा हो रहे आंदोलन पर प्रदेश सरकार द्वारा एक कमेटी बनाकर उनकी बातों को गंभीरता से सुना जाना चाहिए, उनकी मांगों पर विचार करते हुए आयोग की विश्वसनीयता और परीक्षा प्रणाली को पारदर्शी बनाये रखने हेतु बेहतर सुझावों का स्वागत करना चाहिए."

     

  • 12:31 PM • 14 Nov 2024

    RO/ARO Protest LIVE Updates: छात्रों के प्रोटेस्ट के बीच अखिलेश ने दिया बड़ा बयान

    आपको बता दें कि प्रयागराज में छात्रों के प्रोटेस्ट के बीच सपा चीफ अखिलेश यादव ने X पर बड़ा बयान दिया है. अखिलेश ने कहा, "भाजपा की अहंकारी सरकार अगर ये सोच रही है कि वो इलाहाबाद में UPPSC के सामने से आंदोलनकारी अभ्यर्थियों को हटाकर, युवाओं के अपने हक़ के लिए लड़े जा रहे लोकतांत्रिक आंदोलन को ख़त्म कर देगी, तो ये उसकी ‘महा-भूल’ है. आंदोलन तन से नहीं मन से लड़े जाते हैं और अभी तक वो ताक़त दुनिया में नहीं बनी जो मन को हिरासत में ले सके. जुड़ेंगे तो जीतेंगे!"

     

  • 12:26 PM • 14 Nov 2024

    Prayagraj Protest LIVE Updates: प्रयागराज मामले को लेकर लखनऊ में सपा का बड़ा प्रदर्शन, आयोग अध्यक्ष का फूंका पुतला

    ताजा अपडेट यह सामने आया है कि प्रयागराज मामले को लेकर समाजवादी छात्र सभा ने लखनऊ के हजरतगंज में प्रदर्शन कर लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत का पुतला फूंका है. पुलिस ने जब कार्यकताओं को बस में भरा तो कार्यकता खिड़कियों से निकलकर बस की छत पर चढ़ गए.

  • 12:13 PM • 14 Nov 2024

    UPPSC Protest in Prayagraj Live: छात्रों ने पुलिस पर लगया बड़ा आरोप

    प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. छात्रों की मांग है कि उन्हें केवल नोटिस लेकर आयोग में जाने दिया जाए. हालांकि, स्थिति को देखते हुए पुलिस ने नई बैरिकेडिंग लगा दी है ताकि छात्रों को अंदर जाने से रोका जा सकें. इस बीच, डीएम और कमिश्नर खुद आयोग पहुंचे और अधिकारियों से बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं. छात्रों का आरोप है कि उन्हें धमकाया जा रहा है और पुलिस द्वारा मारपीट भी की गई है. प्रदर्शन स्थल पर सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी से माहौल और तनावपूर्ण हो गया है. 

  • 11:45 AM • 14 Nov 2024

    UPPSC Protest in Prayagraj Live: भ्रामक सूचना के संबंध में पुलिस ने जारी किया ये बयान

    उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (प्रयागराज) के समक्ष धरना प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी छात्रों/ महिला छात्राओं को हिरासत में लिए जाने की भ्रामक सूचना के संबंध में पुलिस ने बयान जारी किया है. 

     

  • 11:31 AM • 14 Nov 2024

    UPPSC Protest in Prayagraj LIVE: अखिलेश यादव पहुंचेंगे धरनास्थल पर?

     धरना दे रहे एक छात्र ने सपा चीफ अखिलेश यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में बुधवार रात श्रीकांत यादव नामक छात्र ने कहा, "यहां किलाबंदी का मकसद यह है कि और छात्र न जमा हों. यहां कल (गुरुवार) अखिलेश यादव जी आने वाले हैं, तो इसके देखते हुए ये लोग देख रहे हैं कि और लोग न जमा हों." आपको बता दें कि अखिलेश यादव प्रयागराज जाएंगे या नहीं, इसको लेकर अभी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. 

     

     

     

     

  • 11:29 AM • 14 Nov 2024

    Prayagraj UPPSC Protest LIVE Updates: प्रयागराज में छात्रों ने पुलिस द्वारा लगाई बैरिकेडिंग तोड़ दी, देखें वीडियो

    RO/ARO Students Protest: प्रयागराज में छात्रों ने पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग तोड़ दी और आयोग पहुंच गए. देखिए पूरा वीडियो:

     

  • 11:18 AM • 14 Nov 2024

    डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिया ये बयान

    इस मामले पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "बच्चों की मांगों को सरकार गंभीरता से ले रही है. हमारी सरकार छात्रों के साथ खड़ी है. अधिकारी उचित समाधान निकाल रहे हैं. अधिकारियों से कहा है कि बच्चे का समय पढ़ाई पर लगे. आंदोलन पर न लगे."

  • 11:17 AM • 14 Nov 2024

    छात्रों ने तोड़ी बैरिकइटिंग, या है लेटेस्ट अपडेट

    RO/ARO Students Protest: प्रयागराज में माहौल गर्म है. आपको बता दें कि बैरिकइटिंग तोड़कर छात्र लोक सेवा आयोग गेट नंबर 4 की तरफ बढ़े हैं. पुलिस इस बीच छात्रों को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है.  

follow whatsapp

ADVERTISEMENT